News Room Post

Yogi On Sanatan: सनातन पर हमला कर रहे नेताओं को सीएम योगी ने रावण और बाबर का नाम लेकर बनाया निशाना, बोले- उनको विदेशी आक्रांता पसंद हैं

yogi adityanath

इंदौर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सनातन मुद्दे पर जारी सियासी जंग के बीच कहा है कि इसको सत्ताजीवी खत्म नहीं कर सकते। योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तगड़ा हमला बोलते हुए बुधवार को कहा कि बाबर की तलवार से सनातन खत्म नहीं हुआ। रावण का अत्याचार भी सनातन को डिगा नहीं सका। योगी आदित्यनाथ ने इंदौर में एक कार्यक्रम में कहा कि विपक्ष को भगवान राम और भगवान कृष्ण की परंपरा अच्छी नहीं लगती। उनको विदेशी आक्रांता अच्छे लगते हैं। योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि पहले विपक्ष के दौर में मुगल म्यूजियम बनाया जाता था। हमने छत्रपति शिवाजी के नाम पर म्यूजियम का नाम रखा है।

इंदौर में योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा कि सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर पहले ही हमले होते रहे हैं। योगी ने कहा कि सनातन शाश्वत है और इस पर सवाल खड़ा नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि पौराणिक काल से ईश्वर की वास्तविकता पर अविश्वास और सनातन धर्म पर हमला किया जाता रहा है। योगी ने कहा कि ये दुर्भाग्य की बात है कि आज भी कई लोग भारत में रहकर सनातन को कोसते हैं। ऐसे लोग भारत के मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांतों पर हमले का मौका नहीं चूकते।

सीएम योगी ने कहा कि भारत तो इस देश का पौराणिक नाम है। उन्होंने कहा कि हिंदू कोई धर्म सूचक शब्द नहीं, बल्कि भारतों के लिए इस्तेमाल होने वाला सांस्कृतिक संबोधन है। उन्होंने सनातन पर हमला करने वालों पर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोग हिंदू शब्द को भी संकुचित दायरे में लाने की कोशिश कर रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रावण ने भी ईश्वर की वास्तविकता पर हमला किया था, लेकिन उसके अहंकार ने ही उसे खत्म कर दिया। इसी तरह बाबर ने अयोध्या में भगवान राम का मंदिर तोड़ा था। अब 500 साल बाद राम जन्मभूमि पर फिर भव्य मंदिर बनने जा रहा है।

Exit mobile version