News Room Post

Karnataka: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार का जिम्मा संभालेंगे यूपी के सीएम योगी, अब तक कई जगह दिला चुके हैं जीत

yogi

बेंगलुरु। पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी में बड़े नेताओं की कमी नहीं है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी से सलाह लेकर मोदी सरकारी नीतियां तैयार कराते रहते हैं, लेकिन चुनाव प्रचार की बात हो, तो बीजेपी के एक खास नेता की हर जगह मांग रहती है। बीजेपी के इन नेता का नाम है योगी आदित्यनाथ। योगी यूपी के विधानसभा चुनाव दूसरी बार जीते। यूपी के सबसे लंबे अर्से तक सीएम रहने वाले भी सीएम योगी हैं। पिछले दिनों योगी ने पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में कई जगह चुनाव प्रचार किया था। इनमें से 6 सीटों पर बीजेपी जीती थी। अब योगी आदित्यनाथ की डिमांग कर्नाटक से भी आ गई है। कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा है कि वो योगी को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के वास्ते बुलाएंगे।

योगी आदित्यनाथ ने पहले भी तमाम राज्यों में बीजेपी के पक्ष में जमकर और धुआंधार प्रचार किया था। गुजरात, पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में उन्होंने अपनी जनसभाओं में बड़ी संख्या में भीड़ खींची थी। योगी की छवि बीजेपी के बड़े हिंदूवादी नेता और फायरब्रांड की है। ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए उनके ओजस्वी भाषणों की मांग हर चुनावी राज्य में बीजेपी की स्थानीय इकाइयां करती रहती हैं। अब बसवराज बोम्मई के बयान से साफ है कि कर्नाटक में भी योगी आदित्यनाथ जाएंगे और बतौर स्टार प्रचारक बीजेपी के लिए वोटों की बौछार कराने का जिम्मा संभालेंगे।

योगी आदित्यनाथ जहां भी जाते हैं, वो यूपी का उदाहरण देते हैं। योगी जनता को बताते हैं कि जिस तरह यूपी में डबल इंजन की सरकार के कारण विकास कार्यों की झड़ी लगी है। वहीं, ये भी बताते हैं कि जिस यूपी में शाम होने के बाद बदमाशों के डर से लोगों का निकलना कभी बंद हो गया था, वहां अब कितना अमन-चैन है। योगी की भाषण देने की शैली ही उनकी यूएसपी है और कर्नाटक में उनकी ये स्टाइल बीजेपी को एक बार फिर सरकार बनाने में मदद कर सकती है।

Exit mobile version