News Room Post

यूपी सरकार की बड़ी उपलब्धि, हासिल की, प्रतिदिन 1.15 लाख कोविड ​टेस्टिंग की क्षमता

CM Yogi Adityanath

नई दिल्ली। कोरोना की टेस्टिंग के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब प्रदेश में रोज एक लाख से ऊपर लोगों की कोविड टेस्टिंग का लक्ष्य पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना से लड़ाई के मामलों को व्यक्तिगत तौर पर मॉनिटर कर रहे हैं।

यूपी ने प्रतिदिन 1.15 लाख कोविड ​टेस्टिंग की क्षमता हासिल कर ली है। यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। मुख्यमंत्री योगी ने इस बाबत अधिकारियों को ज़रूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि सभी अधिकारी पूरी तन्मयता के साथ कोविड रोकने के प्रयासों में जुटें और इसे हर जिले में लागू करवाएं। राज्य में कंटेनमेंट जोन के बाहर जिन गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति दी गई है, सीएम ने उनको निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप संचालित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिक से अधिक लोगों को ‘आरोग्य सेतु’ एप तथा ‘आयुष कवच कोविड’ एप डाउनलोड करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा। सीएम ने कहा कि अतिरिक्त एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए इंतज़ाम करने की भी बात कही। उन्होंने इसके लिए सीएसआर फंड का उपयोग करने को कहा। साथ ही उन्होंने एम्बुलेंस कर्मियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम निरंतर जारी रखने के भी निर्देश दिए।

Exit mobile version