News Room Post

लॉकडाउन के बीच योगी सरकार की बड़ी सौगात, मनरेगा मजदूरों के खाते में 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर मजदूरों पर पड़ा है। उनके सामने रोजी-रोटी का संकट है। इस संकट की घड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मजदूरों को आर्थिक मदद करने का फैसला किया है।

प्रदेश के 27.5 लाख मनरेगा मजदूरों के खाते में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुल 611 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने की मजदूरों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचात भी की। इस दौरान उन्हें सीएम ने खुद सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।

दरअसल, केंद्र सरकार ने मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी है। इसके बाद योगी सरकार की ओर से यह बढ़ाई गई मजदूरी राशि दी गई है। इसके अलावा योगी सरकार ने 20 लाख दिहाड़ी मजदूरों को एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि दी थी।

Exit mobile version