News Room Post

Wrestlers Protest: प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के आरोपों पर कोच बिश्नोई का प्रतिक्रिया आई सामने, बोले- ‘मैं दोषी साबित हुआ तो…’

Wrestlers Protest

नई दिल्ली। दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी पहलवानों के प्रदर्शन का आज शुक्रवार को छठा दिन है। ये पहलवानों का प्रदर्शन पहली बार इसी साल जनवरी की कड़ाके की सर्दी में सामने आया था जब भारत का नाम रौशन करने वाले दिग्गज पहलवान दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने के लिए पहुंचे। इन पहलवानों में  विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक मुख्य चेहरे भी शामिल हैं। इन सभी द्वारा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण और कोच पर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाएं हैं। पहलवानों के इस तरह धरने में बैठने के बाद तुरंत मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया गया। हालांकि उस वक्त पहलवान समिति गठित होने के बाद वापस लौट गए थे। लेकिन अब जब समिति द्वारा रिपोर्ट तैयार किए जाने के बाद भी पहलवानों को इसकी जानकारी नहीं दी तो वो फिर से जंतर-मंतर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। पहलवानों द्वारा आरोप लगाया गया कि सरकार ने जो उन्हें आश्वासन दिया था कि मामले की जांच  होगी वो झूठा निकला। इसके अलावा हाल में प्रदर्शनरत पहलवानों ने मीडिया से बातचीत के दौरान ये भी आरोप लगाया गया कि पीड़ितों को चुप कराने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। पहले उन्हें पैसों का लालच दिया जा रहा है। जब वो लोग नहीं मान रहे तो उन्हें धमकियां दी जा रही हैं।

बीते दिनों ही विनेश फोगट और बजरंग पुनिया द्वारा ये आरोप लगाया गया कि हरियाणा कुश्ती संघ के महासचिव राकेश और कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई द्वारा आरोप लगाने वाले पीड़ितों को धमकियां दी जा रही हैं। उन्हें इस विवाद को खत्म करने के लिए कई तरह से बरगलाया जा रहा है। अब पहलवानों द्वारा लगाए गए इन आरोपों के बाद कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई का बयान सामने आया है। बिश्नोई ने खुद पर लगे आरोपों पर कहा कि उनपर लगाए जा रहे सभी आरोप झूठे हैं। उनपर लगे आरोप अलग साबित होते हैं तो वो फांसी पर चढ़ने को तैयार हैं।

कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई ने कहा, ‘आप मेरे फोन पर कॉल रिकॉर्ड देख सकते हैं उसकी जांच कर सकते हैं। मैं तो ये तक नहीं जानता कि ये पीड़ित कौन हैं। इन पहलवानों द्वारा प्रदर्शन के दौरान मैं अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह के लिए हिसार में गया हुआ था। कहा गया कि मैंने लोगों को धमकाया, फोन किए। अगर मुझ पर लगे इन आरोपों में सच्चाई है तो मैं फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं’।

मुझसे आकर बात करें पहलवान- महावीर प्रसाद बिश्नोई

खुद पर पहलवानों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर महावीर प्रसाद बिश्नोई ने कहा कि मैं नहीं जानता ये लोग क्यों मुझे इस विवाद में खींच रहे हैं। मुझे ये लोग सालों से जानते हैं। अगर इन लोगों को कोई भी मेरे खिलाफ गलत जानकारी दे रहा है तो इन्हें मुझसे बात करनी चाहिए थी, बजाय इसके कि ये लोग मुझपर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। खैर महावीर प्रसाद बिश्नोई द्वारा तो साफ कह दिया गया है कि उन्होंने किसी पीड़ित को किसी तरह की धमकी या लालच नहीं दिया है। अब देखना होगा कि मामले में क्या कुछ निकलकर सामने आता है।

Exit mobile version