News Room Post

यूपी : जमात पर टिप्पणी करना इस युवक को पड़ा भारी, गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली। तबलीगी जमात के खिलाफ टिप्पणी करने पर चाय की दुकान पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान लौटन निशाद के रूप में हुई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और मृतक के परिवार को मुआवजे के रूप में 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है। साथ ही आदेश दिया है कि आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाए।


खबरों के मुताबिक, यह वारदात रविवार की सुबह करेली इलाके में हुई। लौटन निशाद ने तबलीगी जमात के खिलाफ एक टिप्पणी की थी और वहां मौजूद मोहम्मद सोना ने उसे गोली मार दी। आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, मुख्यमंत्री ने स्पष्टीकरण मांगा है कि लॉकडाउन के दौरान चाय की दुकान कैसे खुली थी। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। इसकी तादाद तबलीगी जमात की वजह से बढ़ती जा रही है। बता दें कि देश के कई राज्यों से जमात के मरकज में शामिल होने आए लोगों में कोरोना पॉजिटिव पाया जा रहा है जो सरकार और देश की चिंता बढ़ा रही है।

Exit mobile version