News Room Post

Opposition Meeting in Mumbai: I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में अखिलेश के करीबी की एंट्री पर भड़की कांग्रेस

Opposition Meeting in Mumbai: हालांकि बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता को किसी तरह से मनाया। दोनों नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि सिब्बल के बैठक में शामिल होने पर कोई ऐतराज नहीं है।

नई दिल्ली। मुंबई में I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक का शुक्रवार को दूसरा और आखिरी दिन है। वहीं विपक्ष गठबंधन की बैठक में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी को देखकर कांग्रेसी नेता गुस्से लाल हो गए। दरअसल राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के बैठक में शामिल होने पर कई कांग्रेस नेताओं ने ऐतराज जताया है। खबरों के अनुसार सिब्बल को बैठक में ऑफिशियल रूप से नहीं बुलाया गया था। लेकिन सिब्बल की एंट्री होते ही विपक्षी गठबंधन के नेता कुछ देर के लिए हैरान रह गए। इतना ही नहीं मुंबई बैठक में उद्धव ठाकरे के सिब्बल को बुलाए जाने पर कांग्रेस के कई नेता भड़क उठे। जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने तुरंत ही सिब्बल की अचानक एंट्री पर उद्धव ठाकरे के सामने खेद भी जताया। बता दें कि पहली बार कपिल सिब्बल विपक्ष गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि कपिल सिब्बल ने I.N.D.I.A गठबंधन के फोटो सेशन में हिस्सा नहीं लिया। हालांकि बाद में नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता को किसी तरह से मनाया। दोनों नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि सिब्बल के बैठक में शामिल होने पर कोई ऐतराज नहीं है। ज्ञात हो कि साल 2022 में कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पार्टी से गुडबाय कह दिया था और फिर सपा की साइकिल की सवार हो गए।

यूपीए सरकार में कपिल सिब्बल केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है। उन्हें कानून मंत्री और मानव संसाधन विकास मंत्री का जिम्मा संभाला था। लेकिन काफी समय से वो कांग्रेस हाईकमान से नाराज चल रहे थे। जिसके बाद वो समाजवादी पार्टी  से जुड़े गए। उनकी गिनती कांग्रेस पार्टी में सबसे अधिक चंदा देने वाले नेता में होती था। बता दें कि विपक्षी गठबंधन की मुंबई में तीसरी बैठक हो रही है।

इससे पहले विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर 23 जून को हुई थी। वहीं दूसरी बैठक बेंगलुरू में 17-18 जुलाई को हुई थी। जिसमें विपक्षी गठबंधन के नाम का ऐलान किया गया था। उधर I.N.D.I.A गठबंधन ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए ISRO को बधाई दी।

Exit mobile version