News Room Post

Acharya Pramod Krishnam: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से तुलना कर राहुल गांधी पर कसा तंज, देखिए Video

Acharya Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं के शामिल न होने पर सवाल उठाया था। राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की तनातनी में भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी राय रखी थी। उन्होंने ये भी कहा था कि इंडिया गठबंधन का अंतिम संस्कार नीतीश कुमार ने कर दिया है।

संभल। कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बातों ही बातों में राहुल गांधी पर तंज कसा है। संभल में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच तुलना करते हुए तंज कसा। आचार्य प्रमोद कृष्णम पिछले दिनों अपने कल्कि धाम के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को न्योता देने गए थे। अब उनका कहना है कि पीएम से मिलने के लिए चार-पांच दिन में समय मिल गया, लेकिन राहुल गांधी से मिलने के लिए वक्त मुश्किल से मिलता है। प्रमोद कृष्णम ने किस तरह राहुल गांधी पर तंज कसा, वो आप सुनिए।

राहुल गांधी पर कांग्रेस के तमाम नेता ये आरोप पहले भी लगाते रहे हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के पास मिलने का वक्त नहीं होता। अब कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि पार्टी के लोग छह-छह महीने से इस इंतजार में हैं कि उनको राहुल गांधी से मिलने का वक्त दिया जाएगा। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बातों ही बातों में ये तंज भी कसा कि शायद राहुल गांधी को लगता होगा कि लोगों से मिलना वक्त की बर्बादी है। आचार्य प्रमोद कृष्णम काफी दिन से कांग्रेस में होने वाली दिक्कतों का मसला उठा रहे हैं। जबकि, उनको प्रियंका गांधी वाड्रा का करीबी माना जाता है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिनों राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं के शामिल न होने पर सवाल उठाया था। राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की तनातनी में भी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी राय रखी थी। आचार्य प्रमोद ने सचिन पायलट का पक्ष लिया था। अपनी बेबाकी के कारण आचार्य प्रमोद कृष्णम की राहुल गांधी के खास और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश से ट्विटर (अब एक्स) पर जंग भी हुई थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दो दिन पहले ही बयान दिया था कि इंडिया नाम का कोई गठबंधन बचा नहीं है और नीतीश कुमार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया है। अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम कांग्रेस के टिकट पर लखनऊ से दो बार लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। हालांकि, दोनों बार उनको बड़े अंतर से पराजय का सामना करना पड़ा था।

Exit mobile version