News Room Post

Pramod Vs Pramod In Congress: कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के बयान पर पार्टी में ही संग्राम, आचार्य प्रमोद बोले- राहुल को अपराधी बता दिया!

acharya pramod krishnam and pramod tiwari

लखनऊ। गांधी परिवार के लिए अलग कानून बने। भले कोई सजा हो। राहुल गांधी को 2 साल से कम सजा होनी चाहिए थी। ये बयान कल कांग्रेस के राज्यसभा में उप नेता और यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ प्रमोद तिवारी ने दिया था। इस बयान पर बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रमोद तिवारी को खूब घेरा था। अब प्रमोद तिवारी के इस बयान का कांग्रेस के भीतर ही विरोध शुरू हो गया है। यूपी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी वाड्रा के करीबी आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रमोद तिवारी पर निशाना साधा है। प्रमोद तिवारी के बयान को ट्वीट कर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिखा है कि माननीय तिवारी जी ये मान रहे हैं कि राहुल गांधी को 2 साल से कम सजा होनी चाहिए थी। इसका मतलब है कि राहुल जी अपराधी हैं। उन्होंने बयान देते वक्त प्रमोद तिवारी की मुस्कुराहट पर भी सवाल खड़ा किया है।

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी को भी टैग किया है। प्रमोद कृष्णम इससे पहले राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट की जंग के बारे में भी अपनी ऐसी ही राय ट्वीटर पर रखते रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने हमेशा सचिन पायलट को राजस्थान की कमान सौंपने का पक्ष लिया है। पार्टी की नीतियों पर निशाना साधने के मामले में उनकी ट्विटर पर कांग्रेस के मीडिया प्रमुख जयराम रमेश से बयानों की जंग भी हुई थी। तब जयराम रमेश ने कह दिया था कि आचार्य प्रमोद कृष्णम पार्टी के आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हैं।

प्रमोद कृष्णम का ताजा ट्वीट और प्रमोद तिवारी पर उनका निशाना आगे और भी गुल खिला सकता है। खास बात ये है कि प्रमोद तिवारी को हाल ही में कांग्रेस ने राज्यसभा में पार्टी का उप नेता बनाया है। प्रमोद कृष्णम पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान खुद को टिकट न दिए जाने पर भी नाराज दिखे थे। उन्होंने तब ट्वीट कर लिखा था कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई।

Exit mobile version