News Room Post

राम मंदिर भूमि पूजन : दिग्विजय ने फिर उठाए मुहूर्त पर सवाल, जनता ने सिखाया ऐसे सबक

नई दिल्ली। अयोध्या में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। एक तरफ जहां सभी देशवासी इसे लेकर उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इसके मुहूर्त को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शिलान्यास ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का ‘शिलान्यास’ वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम।’

हालांकि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को इस टिप्पणी के चलते सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल कर दिया गया।

इससे पहले तीन अगस्त को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था, ‘पांच अगस्त को भगवान राम के मंदिर शिलान्यास के अशुभ मुहुर्त के बारे में विस्तार से जगदगुरू स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज ने सचेत किया था। मोदी जी की सुविधा पर यह अशुभ मुहुर्त निकाला गया। यानि मोदी जी हिंदू धर्म की हजारों वर्षों की स्थापित मान्यताओं से बड़े हैं!! क्या यही हिंदुत्व है?’

Exit mobile version