News Room Post

Kamal Nath: कांग्रेस छोड़ बीजेपी में जा रहे कमलनाथ?, खुद दिया इस सवाल का जवाब

Kamalnath

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बारे में पिछले कुछ दिनों से लगातार अटकलें लग रही थीं कि वो अपनी पुरानी पार्टी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले हैं। अब एबीपी न्यूज से कमलनाथ ने कहा है कि वो बीजेपी में नहीं जाने वाले। कमलनाथ के इस ताजा बयान से उन अटकलों को विराम लग गया है कि कांग्रेस का ये दिग्गज नेता पार्टी छोड़ सकता है।

कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में न जाने का दावा पार्टी के एक अन्य दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी की थी। हालांकि, कमलनाथ के करीबी नेता सज्जन सिंह वर्मा ने ये कहकर सस्पेंस कायम रखा था कि कमलनाथ आज कांग्रेस में हैं, कल भी कांग्रेस में रहेंगे, लेकिन परसों कहां जाएंगे ये वो नहीं बता सकते। कमलनाथ के पहले कांग्रेस छोड़कर जाने की चर्चाओं के बीच उनके सांसद बेटे नकुलनाथ के एक कदम के कारण अटकलों को और बल मिला था। नकुलनाथ ने पिछले दिनों अपने एक्स बायो से कांग्रेस का नाम हटा दिया था। अब चर्चा इसकी है कि कमलनाथ भले कांग्रेस में बने रहें, लेकिन नकुलनाथ बीजेपी के नेताओं से बात कर रहे हैं और उसमें शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इसकी भी संभावना कम है कि नकुलनाथ भी बीजेपी में जाएंगे।

कमलनाथ के बीजेपी में जाने की लगातार अटकलों के बीच दिल्ली बीजेपी के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दावा किया था कि ऐसा नहीं होने जा रहा है। तेजिंदर ने बयान जारी किया था कि उनकी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत हुई है और कमलनाथ के लिए पार्टी के दरवाजे बंद हैं। दरअसल, कमलनाथ पर बीजेपी के तमाम नेता सिख विरोधी दंगों में शामिल होने का आरोप लगाते रहे हैं। कमलनाथ को इंदिरा गांधी ने अपना तीसरा बेटा भी बताया था। इसे लेकर भी वो बीजेपी के निशाने पर रहते आए हैं। अब कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि बीजेपी में उनके जाने की अटकलें गलत हैं, तो सबकी नजर अब उनके बेटे नकुलनाथ पर जाकर टिक गई है कि वो अपना अगला कदम क्या उठाते हैं।

Exit mobile version