News Room Post

Kamalnath Stirs Controversy: मंदिर रूपी केक काटकर विवाद में घिरे कांग्रेस के नेता कमलनाथ, वायरल हुआ Video

congress leader kamalnath cuts temple shaped cake

छिंदवाड़ा। कांग्रेस नेता कमलनाथ विवादों में घिर गए हैं। वजह बना है एक केक। 18 नवंबर को कमलनाथ का जन्मदिन है। वो इससे पहले अपने गृहक्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे थे। उनके कुछ समर्थकों ने जन्मदिन मनाने के लिए केक मंगाया। विवाद इसलिए हुआ है क्योंकि केक एक मंदिर के रूप में था। बीजेपी ने इस मामले में कमलनाथ पर निशाना साधते हुए उनको पुराना मंदिर विरोधी बताया है। जानकारी के मुताबिक घटना मंगलवार की है। उस दिन कमलनाथ के शिकारपुर बंगले में समर्थक जुटे थे। केक मंगाया गया था। जो मंदिर जैसा था। केक में हनुमान जी भी दिखाए गए थे। वीडियो में दिख रहा है कि केक चार हिस्सों में बना है। पहले हिस्से में ‘हम छिंदवाड़ा वाले हैं’, दूसरे में ‘जीवेत शरदः शतम’, तीसरे में ‘माननीय कमलनाथ जी’ और चौथे में ‘जननायक’ लिखा है।

इस केक के ऊपरी हिस्से में हनुमानजी भी दिख रहे हैं। मंदिर की तरह केक का शिखर है। उस पर झंडा भी लगा है। कमलनाथ केक काटते हैं। कांग्रेस के जिला प्रमुख विश्वनाथ हालांकि दावा कर रहे हैं कि कमलनाथ ने केक नहीं काटा था। अभी इस मामले में कमलनाथ की प्रतिक्रिया नहीं आई है। वहीं, बीजेपी के जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने कमलनाथ पर निशाना साधा है। साहू का आरोप है कि कमलनाथ तो पहले से ही राम मंदिर के विरोधी रहे हैं। विवेक ने कहा कि अब राम मंदिर के रूप में बने केक को काटकर कमलनाथ अपने विचारों का खुलासा कर रहे हैं। साथ ही हनुमानजी का भी उन्होंने अपमान किया है। इसके लिए उनको तुरंत माफी मांगनी चाहिए।

बता दें कि मध्यप्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। इससे पहले इस तरह की घटनाओं से कांग्रेस पर बीजेपी को निशाना साधने का मौका मिलता है। मध्यप्रदेश बीजेपी के नेता पहले भी कमलनाथ पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाते रहे हैं। अब मंदिर रूपी केक काटकर कमलनाथ और घिरते दिख रहे हैं। उनका ये वीडियो वायरल हो गया है।

Exit mobile version