News Room Post

कांग्रेस विधायक ने की CM योगी की जमकर तारीफ, बताया भगवान, सोमनाथ भारती को सुनाई जमकर खरी खोटी

Sonia and Rahul Gandhi

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी लगातार उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) पर हमला बोल रही है। आए दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता सीएम योगी पर निशाना साधते रहते है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के ही नेता सीएम योगी की तारीफ करने से पीछे नहीं रहते है। इसी कड़ी में सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली (Raebareli) से आने वाले कांग्रेस विधायक राकेश सिंह (Congress MLA Rakesh Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े है। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायक ने सीएम योगी को भगवान तक कह डाला।

दरअसल हरचंदपुर से कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि योगी जैसा ईमानदार सीएम उन्होंने नहीं देखा। विधायक इतने में ही नहीं रुके उन्होंने सीएम योगी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सोमनाथ भारती पर रासुका लगने तक की मांग कर डाली।

आप विधायक सोमनाथ भारती को जमकर खरी खोटी सुनाते हिए हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, आप विधायक की भाषा अमर्यादित थी ऐसे में उनके साथ जो भी हुआ व बहुत कम हुआ है। मेरा मानना है कि ऐसे जनप्रतिनिधि के साथ जितनी कठोरतम कार्रवाई करनी चाहिए। उन पर उनकी पार्टी को कार्रवाई करनी चाहिए। इसके साथ ही यूपी प्रशासन को भी उनके खिलाफ रासुला व देशद्रोह मुकदमा दर्ज करना चाहिए।

सीएम योगी तारीफ करते हुए राकेश सिंह ने आगे कहा कि, योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के जो मुख्यमंत्री हैं। उनकी उत्तर प्रदेश में पूजा की जाती है।विपक्ष के विधायक भी उनके ऊपर ऐसा आरोप नहीं लगा सकते और ना ही इस तरह की भाषा प्रयोग कर सकते हैं। इतना ईमानदार और कर्मठ आज तक उत्तर प्रदेश में कोई विधायक नही हुआ है ना होगा। कांग्रेस में कोई भी नेता ऐसा नहीं है जो योगी जी के सामने खड़ा हो सकता है। मैं चाहता हूं कि योगी जी के ऊपर इस तरह से बोलने वाले के खिलाफ रासुका व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले शख्‍स को कांग्रेस विधायक ने किया सम्‍मानित

वहीं सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक जितेंद्र सिंह को कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने 51 हजार का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया है।


गौरतलब है कि आप विधायक सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी थी।

Exit mobile version