News Room Post

Mann ki Baat से पहले राहुल का PM मोदी को चैलेंज देना पड़ा महंगा, लोगों ने कहा-अध्यक्ष बदलने की…

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) रविवार को एक बार फिर अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) के जरिए देश को संबोधित करने वाले हैं। सुबह 11 बजे पीएम मोदी का यह कार्यक्रम शुरू होगा। बता दें कि यह उनका 74वां संबोधन होगा। लेकिन मन की बात कार्यक्रम से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी को चैलेंज किया है। राहुल गांधी ने ट्विटर के जरिए उन्हें ये चैलेंज दिया। मगर प्रधानमंत्री मोदी चैलेंज देकर चक्कर में वह खुद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राहुल गांधी आजकल लगातार हर मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के घेरने में जुटे रहते हैं।

रविवार को राहुल गांधी ने पीएम मोदी को चैलेंज करते हुए लिखा, हिम्मत है तो करो, #KisanKiBaat #JobKiBaat.

वहीं पीएम मोदी को चैलेंज करने के चक्कर में राहुल गांंधी ट्विटर पर लोगों के निशाने पर आ गए। एक यूजर ने लिखा, हिम्मत है तो बोलो जय श्री राम। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, राहुल गांधी, अध्यक्ष बदलने की हिम्मत!

राहुल गांधी कर बैठे बड़ी गलती, बहन प्रियंका का Watermark पोस्टर किया शेयर, लोगों ने कर दिया ट्रोल

इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट के चलते जमकर ट्रोल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, आपसी भाईचारे का संदेश देने वाले संत गुरु रविदास जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं। हालांकि ट्वीट करते वक्त राहुल गांधी एक बड़ी गलती कर बैठे, जिसके बाद वह यूजर्स के निशाने पर आ गए।


दरअसल राहुल गांंधी ने ट्विटर पर अपनी बहन प्रियंका गांधी का वाटर मार्क पोस्टर शेयर कर दिया। जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने राहुल गांधी की ये गलती पकड़ ली। और कांग्रेस नेता की जमकर खिंचाई कर दी। एक यूजर ने लिखा, वाटरमार्क तो प्रियंका गांधी का लगा है।

 

इस ट्वीट के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक और ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने लिखा, क्या कोई ऐसी जगह है जहाँ रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान मिलता हो और वहाँ जाकर आपको ऐसा ना लगे कि सरकार आपको लूट रही है?

Exit mobile version