News Room Post

Rahul Gandhi Birthday: 52 साल के हुए राहुल, पार्टी कार्यकर्ताओं से जन्मदिन नहीं मनाने को कहा

rahul gandhi

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को 52 साल के हो गए हैं। पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उन्हें ट्विटर के जरिए बधाई दे रहे हैं। वहीं राहुल गांधी ने अपने समर्थकों से उनका जन्मदिन नहीं मनाने का आग्रह किया, क्योंकि युवा दुखी हैं। राहुल गांधी ने यह अपील सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के व्यापक विरोध की पृष्ठभूमि में की है। एक अपील में उन्होंने कहा, “मैं देशभर के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने शुभचिंतकों से अपील करता हूं कि मेरे जन्मदिन के मौके पर किसी भी तरह का जश्न न मनाएं।” राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। वह तीन बार लगातार अमेठी (2004, 2009 और 2014) से सांसद रहे। हालांकि वह साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से अपने गढ़ हार गए थे। बता दें कि वर्तमान में राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं।

वहीं राहुल  गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ट्वीट कर बधाई दी है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गजों ने उन्हें ट्वीट कर जन्मदिन की बधाई दी हैं।

Exit mobile version