News Room Post

Congress On Kharge: ‘हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की हत्या की साजिश रच रही बीजेपी’, कांग्रेस ने लगाया संगीन आरोप

mallikarjun kharge 34

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार की हत्या की साजिश बीजेपी ने रची है। कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये आरोप लगाया। रणदीप सुरजेवाला ने अपने आरोप के समर्थन में कर्नाटक की चितपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मणिकांत राठौर के बयान का हवाला दिया। बता दें कि चितपुर से मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। कर्नाटक में 10 मई को 224 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

रणदीप सुरजेवाला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि चितपुर सीट के बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौर के बयान से साफ है कि बीजेपी ने खरगे और उनके परिवार के लोगों को मार डालने की अब साजिश रची है। सुरजेवाला ने कहा है कि मणिकांत राठौर, पीएम नरेंद्र मोदी के खास हैं। उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि मणिकांत के खरगे और परिवार के बारे में दिए गए धमकीभरे बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई, कर्नाटक पुलिस और चुनाव आयोग चुप्पी ही साधे रहेंगे। सुरजेवाला ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे और उनके परिवार को दी गई धमकी का जवाब कर्नाटक के 6.5 करोड़ लोग अपने वोट से देंगे।

सुरजेवाला ने अपने बयान में आरोप लगाया कि 27 फरवरी 2023 को पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधा था। इसके बाद चितपुर से बीजेपी प्रत्याशी मणिकांत राठौर का ऑडियो सामने आया। इसके अलावा बीती 2 मई को बीजेपी विधायक और पार्टी महासचिव मदन दिलावर ने मल्लिकार्जुन खरगे की मौत की कामना की। दिलावर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष 80 साल के हो गए हैं और ईश्वर कभी भी उनको अपने पास बुला सकता है। बता दें कि इससे पहले खरगे ने पीएम मोदी को जहरीला सांप कहा था और बाद में मामले के तूल पकड़ने के बाद माफी मांग ली थी।

Exit mobile version