नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव होने में अब एक साल से कम समय शेष रह गया है। ऐसे में 2024 की सियासत को साधने के लिए मुख्य दल अपने-अपने दांवे चल रहे है। आम चुनाव से पहले मोदी सरकार सत्ता से हटाने के लिए विपक्षी पार्टियां एक होने की कोशिश कर रही है। विपक्ष अपने कुनबे को बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे दलों से अपने साथ लाने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में अब बेंगलुरू में आज से महागठबंधन का मेला लग रहा है। विपक्ष की 26 पार्टियां इस बैठक में शामिल हो सकती हैं। 17 और 18 जुलाई को विपक्षी दलों की ये बैठक हो रही है। वहीं बेंगलुरू की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है। मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि पटना बैठक में शामिल हुए सभी नेता बेंगलुरू आएंगे। हम जो कह रहे है उसे देखकर भाजपा घबरा रही है। इसलिए बाहरी दिखावे की कोशिश की जा रही है।
#WATCH | On the NDA meeting, Congress national president Mallikarjun Kharge says, “…If he (PM Modi) is stronger than the entire Opposition and he alone is enough for them, why is he calling together the 30 parties? Disclose the names of these parties. Are they even registered… pic.twitter.com/AuDd72jzNh
— ANI (@ANI) July 17, 2023
खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ”मुझे ताज्जुब है कि पीएम मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला काफी हूं। अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं। उन 30 पार्टियों के नाम तो बताएं। हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ हैं। हम हमेशा संसद और संसद के बाहर भी मिलकर काम करते है। अब बेंगलुरू में भी सभी पार्टियां आई है। हम जो कर रहे हैं, उसे देखकर वो घबरा गए हैं और घबराकर जो पार्टियां अलग हुई थी सभी को एकत्रित कर रहे है और उनको एकत्रित करके अपनी संख्या ज्यादा दिखाना चाहते है।
मुझे ताज्जुब है कि मोदी जी ने राज्यसभा में कहा था कि मैं सभी विपक्षियों पर अकेला भारी हूं। अगर वो सभी विपक्षियों पर अकेले भारी हैं तो वो 30 पार्टियों को क्यों एकत्रित कर रहे हैं। इसके साथ वो लोग उन 30 पार्टियों का नाम तो बताएं। हमारे साथ जो लोग हैं, वो हमेशा हमारे साथ रहे हैं।… pic.twitter.com/hg87uXQbW3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2023
बता दें कि इससे पहले बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की बैठक हुई थी। इसमें करीब 16 दलों ने हिस्सा लिया था। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर ये बैठक हुई थी। जिसमें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी, एनसीपी समेत कई दलों के बड़े नेता इस बैठक में शामिल हुए थे।