News Room Post

Mallikarjun Kharge: जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत बिगड़ी, बोले- “मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक मोदी को सत्ता से हटा नहीं देते”

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। कठुआ जिले के जसरोटा में जनसभा को संबोधित करते समय यह घटना घटी। जब उनकी तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ, तो उन्होंने मंच से कहा, “हम राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। मैं 83 साल का हूं और इतनी जल्दी मरने वाला नहीं हूं। मैं तब तक जिंदा रहूंगा जब तक पीएम मोदी को सत्ता से हटा नहीं दिया जाता।”


मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार

खरगे ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में भारत के युवाओं को कुछ नहीं दिया। क्या आप ऐसे व्यक्ति पर भरोसा कर सकते हैं जो 10 सालों में आपकी समृद्धि वापस नहीं ला सका? यदि कोई भाजपा नेता आपके सामने आता है, तो उससे पूछें कि क्या उन्होंने समृद्धि लाकर दिखाई?”


कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा, “प्रधानमंत्री युवाओं के भविष्य के लिए झूठे आंसू बहा रहे हैं। सच यह है कि पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी और उनकी सरकार ने देश के युवाओं को अंधकार में धकेल दिया है। देश की मौजूदा स्थिति के लिए सीधे तौर पर पीएम मोदी जिम्मेदार हैं।”

कांग्रेस का जम्मू-कश्मीर पर फोकस

खरगे के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। कांग्रेस लंबे समय से जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग कर रही है। खरगे के इस बयान को उसी दिशा में उठाए गए कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Exit mobile version