News Room Post

Congress: ‘इनका पुराना नाता है’, कांग्रेस ने चीनी राष्ट्रपति संग PM मोदी की फोटो की शेयर, जनता ने ऐसे दिखाया आईना

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी अक्सर चीन के मसले को लेकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करती रहती है। चाहे वो गलवान घाटी का मसला हो या फिर तवांग का। कांग्रेस हमेशा ड्रैगन को घेरने की बजाय अपने ही देश की सरकार को निशाने पर लेती है। इसी क्रम में कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया। दरअसल कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की फोटो साझा की है। इस ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा, इनका पुराना नाता है। इसके साथ फोटो में पीएम मोदी और जिनपिंग एक साथ झूले में बैठे हुए दिखाई दे रहे है। इस पोस्टर में लिखा हुआ है, ‘तेरा गांव मेरा देश’।

वहीं इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है। यूजर्स कांग्रेस के पोस्टर को देखकर बुरी तरह से भड़क गई। इतना ही नहीं लोगों ने पोस्टर पर कांग्रेस को घेरते हुए जमकर क्लास भी लगाई। समीर नाम के एक यूजर ने लिखा, खुद का चरित्र गंदा हो तो, दूसरों पर खीचड़ फेंकना कांग्रेस का पुराना काम है।

 

एक दूसरे यूजर ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए लिखा, ‘कांग्रेस को चाहिए चाइना की आलोचना करने ना कि मोदी जी की आलोचना करें।’

एक अन्य यूजर ने लिखा, जहां चार यार मील जाये वहीं रात गुजर जाये, जहां चार यार, ” किसी नजर को तेरा इंतज़ार आज भी है। ”

आपको बता दें कि अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनोंग एरिंग ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट ‘The China Snooping Menace’ का हवाला देते हुए पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी। जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से मांग की है कि सरकारी दफ्तरों में CCTV कैमरे लगाने पर रोक लगाई  जाए। इसके साथ ही निनोंग एरिंग ने यह भी अपील की है कि सरकार लोगों को जागरुक करने के लिए कैंपेन चलाए कि वह अपने घरों में चीनी CCTV कैमरे ना लगवाएं।

Exit mobile version