News Room Post

Congress Slammed: रेलवे के प्लेटफॉर्म टिकट पर ये कह कर फंस गई कांग्रेस, यूजर्स ने इस तरह दिखाया आईना

जिस प्लेटफॉर्म टिकट को कांग्रेस 50 रुपए का बता रही है, उसकी हकीकत ये है कि देश के चुनिंदा स्टेशनों पर इसे रेलवे इतने रेट पर बेच रही है। इसकी वजह छठ पर्व के मौके पर स्टेशनों पर भीड़भाड़ रोकना है। ये पहली बार नहीं हुआ है। रेलवे बीते कुछ साल से छठ पर्व पर कुछ स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाकर 50 रुपए करती रही है।

congress flag

नई दिल्ली। कांग्रेस एक बार फिर सोशल मीडिया पर यूजर्स का निशाना बनी है। इसकी वजह एक पोस्ट है। कांग्रेस की तरफ से बुधवार को रेलवे के प्लेटफॉर्म टिकट के बारे में ट्विटर पर पोस्ट डाला गया। इस पोस्ट में कांग्रेस ने लिखा था, ‘क्या से क्या हो गया देखते-देखते’। पोस्ट में कांग्रेस की ओर से बताया गया था कि मोदी सरकार में रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के रेट में कई गुना बढ़ोतरी कर दी है। ट्विटर पोस्ट में कांग्रेस ने बताया कि उसकी सरकार के दौर में 3 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट मिलता था। अब प्लेटफॉर्म टिकट का रेट 50 रुपए हो गया है। यूजर्स ने इस मामले में कांग्रेस को इस वजह से खरी-खोटी सुनाई, क्योंकि उसने आंकड़ों की बाजीगरी की थी और आधी-अधूरी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर की थी।

जिस प्लेटफॉर्म टिकट को कांग्रेस 50 रुपए का बता रही है, उसकी हकीकत ये है कि देश के चुनिंदा स्टेशनों पर इसे रेलवे इतने रेट पर बेच रही है। इसकी वजह छठ पर्व के मौके पर स्टेशनों पर भीड़भाड़ रोकना है। ये पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले भी रेलवे बीते कुछ साल के दौरान हर बार छठ पर्व पर कुछ स्टेशनों के प्लेटफॉर्म टिकट का रेट बढ़ाकर 50 रुपए करती रही है। बाकी स्टेशनों पर इसकी कीमत 10 रुपए ही है। कांग्रेस ने इस जानकारी को छिपाकर रेट का मुद्दा उठाकर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन सोशल मीडिया पर इस पोस्ट की वजह से यूजर्स ने पलटकर उसे ही घेर लिया।

सोशल मीडिया यूजर्स ने कांग्रेस को फटकार लगाते हुए बताया कि उसके दौर में रेलवे के स्टेशन कितने गंदे रहते थे और आज कितने साफ-सुथरे रहते हैं। लोगों ने बीते कल के ही ऐसे प्लेटफॉर्म टिकट भी रिप्लाई में शेयर किए, जिनकी कीमत 10 रुपए ही थी। इसके अलावा कई और तरह से भी यूजर्स ने कांग्रेस पर तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नीचे आप पढ़ सकते हैं कि लोगों ने किस तरह कांग्रेस के पोस्ट पर रिएक्शन दिए…

Exit mobile version