News Room Post

Congress Slams Bilawal Bhutto: पीएम मोदी पर पाक के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बयान के खिलाफ उतरे कांग्रेस नेता सिंघवी, दी ये नसीहत

bilawal bhutto modi abhishek manu singhvi

नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने पीएम नरेंद्र मोदी की तुलना आतंकी सरगना ओसामा बिन लादेन से की थी। बिलावल के इस बयान के खिलाफ कांग्रेस के बड़े नेता अभिषेक मनु सिंघवी मैदान में उतरे हैं। उन्होंने बिलावल को अपने गिरेबां में झांकने की नसीहत दी है। बिलावल ने संयुक्त राष्ट्र में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि ओसामा बिन लादेन तो मारा गया, लेकिन गुजरात में नरसंहार करने वाला भारत का पीएम बना हुआ है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी बिलावल के इस बयान पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी। अब सिंघवी ने बिलावल को नसीहत दी है।

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट में लिखा कि बिलावल भुट्टो के लिए बेहतर है कि वो पहले अपने देश को देखें। वो देखें कि बेनजीर भुट्टो समेत हजारों पाकिस्तानियों का कत्ल हुआ है। बिलावल अपने देश की बदहाल अर्थव्यवस्था, कर्ज और वहां से फैलने वाले आतंकवाद पर फोकस करें। बिलावल जो बोले हैं, वो विदेश मंत्री की जुबान की जगह प्रोपेगेंडा करने वाले की जुबान लगती है। पहली बार है, जब कांग्रेस के किसी नेता ने पीएम मोदी के खिलाफ बदजुबानी करने और गुजरात में साल 2002 में हुए दंगों से उनको जोड़े जाने के पाकिस्तानी दुष्प्रचार का इस तरह जवाब दिया है।

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र में ही विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बिलावल भुट्टो की तरफ से कश्मीर का राग अलापने पर उनको नसीहत दी थी। जयशंकर ने कहा था कि पाकिस्तान को अपने यहां से फैलने वाले आतंकवाद पर फोकस करना चाहिए। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में ही ओसामा बिन लादेन मारा गया था। चीन का नाम लिए बगैर जयशंकर ने ये भी कहा था कि पाकिस्तान से फैलने वाले आतंकवाद को रोकने के लिए अगर भारत कोई प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र में लाता है, तो उसे लागू करने में कुछ देश अड़ंगा भी लगाते हैं।

Exit mobile version