News Room Post

Congress Candidate In Amethi And Raebareli: अमेठी और रायबरेली से राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा होंगे उम्मीदवार?, सूत्रों के मुताबिक आज फैसला लेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। यूपी की अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा? ये सवाल काफी दिनों से चर्चा में है। अब आज पता चल सकता है कि कांग्रेस अमेठी और रायबरेली से किसे लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने जा रही है। आज रात 8.30 बजे कांग्रेस की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी यानी सीईसी की बैठक है। सीईसी की इस बैठक में अमेठी और रायबरेली के प्रत्याशियों के बारे में फैसला होने की बात सूत्र बता रहे हैं। दोनों ही जगह 20 मई को वोटिंग होगी।

वैसे पहले सूत्रों ने ये जानकारी दी थी कि राहुल गांधी को एक बार फिर कांग्रेस की तरफ से अमेठी का टिकट दिया जाने वाला है। वहीं, पड़ोस की रायबरेली सीट से कांग्रेस प्रियंका गांधी वाड्रा को मैदान में उतार सकती है। अमेठी सीट से राहुल गांधी लगातार चुनाव जीतते रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को अपने ही गढ़ में बीजेपी की उम्मीदवार स्मृति इरानी से पटकनी खानी पड़ी। अगर बात रायबरेली की करें, तो यहां से सोनिया गांधी लगातार लोकसभा का चुनाव जीतती रहीं। इस बार सोनिया राजस्थान के रास्ते राज्यसभा चली गई हैं। तभी से कयास लग रहे थे कि उन्होंने बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए रायबरेली की सीट खाली की है।

राहुल गांधी पिछली बार की तरह इस बार भी वायनाड सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। वायनाड में मतदान हो चुका है। अब अगर वो अमेठी से भी किस्मत आजमाते हैं, तो देखना होगा कि इस बार बीजेपी की फिर से उम्मीदवार बनीं स्मृति इरानी को पटकनी दे पाते हैं या नहीं। स्मृति इरानी अमेठी में लगातार सक्रिय रही हैं। उन्होंने वहां घर भी बनवाया है और जमकर प्रचार कर रही हैं। वहीं, रायबरेली के बारे में बीजेपी लगातार ये दावा कर रही है कि इस बार लोकसभा चुनाव में वहां से भी कांग्रेस का पत्ता वो साफ कराकर मानेगी। ऐसे में अमेठी और रायबरेली का चुनाव बहुत रोचक होने जा रहा है।

Exit mobile version