News Room Post

Conman Wants CBI Probe: अब AAP के नेताओं की सीबीआई जांच चाहता है महाठग सुकेश, एलजी को भेजी चिट्ठी, जेल में जान को बताया खतरा

sukesh chandrashekhar

नई दिल्ली। महाठग सुकेश चंद्रशेखर अब लगता है दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। सुकेश ने दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर LG को ताजा चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में सुकेश ने आम आदमी पार्टी AAP और इसके नेताओं पर लगाए आरोपों की सीबीआई जांच की मांग की है। उसने ये आरोप भी लगाया है कि सत्येंद्र जैन और संदीप गोयल की तरफ से धमकी दी जा रही है। जेल में उसकी जान को खतरा है। सुकेश ने इससे पहले एलजी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और जेल में कैद उनके मंत्री सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाए थे। महाठग ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने उससे 50 करोड़ हासिल किए। जबकि, सत्येंद्र जैन ने जेल में बचाने के लिए 10 करोड़ की रकम वसूली।

महाठग के इन आरोपों पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया था कि गुजरात और हिमाचल चुनाव में अपनी हालत पतली देखकर बीजेपी ने सुकेश के जरिए ये खेल शुरू किया है। वहीं, सुकेश ने केजरीवाल और आप की ओर से दिए गए इस बयान के बाद बीते दिनों मीडिया के लिए बयान जारी किया था। उस बयान में सुकेश ने 7 बिंदुओं पर केजरीवाल से सवाल पूछे थे। उसने ये पूछा था कि केजरीवाल ने 20-30 और लोगों को इकट्ठा कर पार्टी के लिए 500 करोड़ रुपए हासिल करने को क्यों कहा था? सुकेश ने ये भी आरोप लगाया है कि उससे रकम की वसूली राज्यसभा सीट और तमिलनाडु और कर्नाटक में पार्टी के पद देने के लिए की गई।

एलजी को सुकेश की तरफ से भेजी गई शिकायत पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी और केजरीवाल को घेरा था। बीजेपी ने वसूली का आरोप लगाया था। बीजेपी पहले से ही सत्येंद्र जैन पर भी निशाना साधती रही है। बीजेपी की नेता और केंद्र में विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने सत्येंद्र जैन पर जेल में रहते हुए वसूली करने का आरोप जड़ा। लेखी ने जैन को किसी दूसरी जेल में शिफ्ट करने की भी मांग की है। सुकेश ने तिहाड़ के जेल स्टाफ को भी काफी रकम दी। इसका खुलासा जांच में हो चुका है। जिसके बाद तिहाड़ जेल के महानिदेशक को भी बीते दिनों हटाया गया था।

Exit mobile version