उदयपुर। साल 2008 के मुंबई हमले और उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारों में से एक मोहम्मद रियाज अंसारी के बीच एक अनोखा कनेक्शन सामने आया है। हालांकि, रियाज ने मुंबई में हुए आतंकी हमले में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वो पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से तीन दिन तक मुंबई में मचाए गए खूनखराबे से प्रभावित लगता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रियाज और उसका साथी गौस कन्हैयालाल की हत्या के बाद जिस मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो रहे थे, उसके नंबर और मुंबई पर हुए आतंकी हमले की तारीख में समानता है। इस बारे में भी रियाज और गौस से पूछताछ हो सकती है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रियाज और गौस जिस मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो रहे थे, उसका नंबर 2611 है। बता दें कि मुंबई में साल 2008 की 26 नवंबर यानी 26/11 को ही भीषण आतंकी हमला हुआ था। जब समुद्र के रास्ते पहुंचे पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब और उसके 9 साथियों ने ताज होटल और अन्य जगह हमले किए थे। इन हमलों में तमाम लोगों की मौत हुई थी। तीन दिन तक आतंकियों ने मुंबई को जैसे अपने कब्जे में कर लिया था। बड़ी मुश्किल से सेना और कमांडो के जरिए इन पर काबू पाया जा सका था।
कसाब को अपने एक साथी के साथ कार से जाते वक्त मुंबई पुलिस के बहादुर जवान तुकाराम ओंबले ने पकड़ लिया था। कसाब ने तुकाराम पर अपनी एके-47 रायफल की सारी गोलियां चला दी थीं, लेकिन तुकाराम ने उसे पकड़े रखा। जिसकी वजह से इस पूरे मामले में पाकिस्तान के हाथ का खुलासा हुआ। वरना आतंकियों ने इस हमले को हिंदू आतंकवाद का रूप देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सबके हिंदू नाम से आईडी कार्ड बने थे और वे सभी दाहिनी कलाई में कलावा पहने हुए थे। अब उदयपुर के हत्यारों की बाइक के नंबर का मुंबई हमले की तारीख से मिलान होने पर ये पता किया जा रहा है कि ये महज संयोग है या जानबूझकर इस नंबर की बाइक रियाज ने ली थी।