newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Udaipur Murder: कन्हैयालाल के हत्यारे रियाज का 2008 के मुंबई हमलों से जुड़ा अनोखा कनेक्शन, बाइक के नंबर से खुला राज

मुंबई में साल 2008 की 26 नवंबर यानी 26/11 को ही भीषण आतंकी हमला हुआ था। जब समुद्र के रास्ते पहुंचे पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब और उसके 9 साथियों ने ताज होटल और अन्य जगह हमले किए थे। इन हमलों में तमाम लोगों की मौत हुई थी।

उदयपुर। साल 2008 के मुंबई हमले और उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल के हत्यारों में से एक मोहम्मद रियाज अंसारी के बीच एक अनोखा कनेक्शन सामने आया है। हालांकि, रियाज ने मुंबई में हुए आतंकी हमले में हिस्सा नहीं लिया था, लेकिन वो पाकिस्तानी आतंकियों की ओर से तीन दिन तक मुंबई में मचाए गए खूनखराबे से प्रभावित लगता है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक रियाज और उसका साथी गौस कन्हैयालाल की हत्या के बाद जिस मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो रहे थे, उसके नंबर और मुंबई पर हुए आतंकी हमले की तारीख में समानता है। इस बारे में भी रियाज और गौस से पूछताछ हो सकती है।

udaipur murderers

पुलिस सूत्रों के मुताबिक रियाज और गौस जिस मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो रहे थे, उसका नंबर 2611 है। बता दें कि मुंबई में साल 2008 की 26 नवंबर यानी 26/11 को ही भीषण आतंकी हमला हुआ था। जब समुद्र के रास्ते पहुंचे पाकिस्तानी आतंकी अजमल आमिर कसाब और उसके 9 साथियों ने ताज होटल और अन्य जगह हमले किए थे। इन हमलों में तमाम लोगों की मौत हुई थी। तीन दिन तक आतंकियों ने मुंबई को जैसे अपने कब्जे में कर लिया था। बड़ी मुश्किल से सेना और कमांडो के जरिए इन पर काबू पाया जा सका था।

Asmal Kasab Kalawa

कसाब को अपने एक साथी के साथ कार से जाते वक्त मुंबई पुलिस के बहादुर जवान तुकाराम ओंबले ने पकड़ लिया था। कसाब ने तुकाराम पर अपनी एके-47 रायफल की सारी गोलियां चला दी थीं, लेकिन तुकाराम ने उसे पकड़े रखा। जिसकी वजह से इस पूरे मामले में पाकिस्तान के हाथ का खुलासा हुआ। वरना आतंकियों ने इस हमले को हिंदू आतंकवाद का रूप देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी। सबके हिंदू नाम से आईडी कार्ड बने थे और वे सभी दाहिनी कलाई में कलावा पहने हुए थे। अब उदयपुर के हत्यारों की बाइक के नंबर का मुंबई हमले की तारीख से मिलान होने पर ये पता किया जा रहा है कि ये महज संयोग है या जानबूझकर इस नंबर की बाइक रियाज ने ली थी।