News Room Post

PFI: रैली में हिंदुओं और मोदी सरकार के खिलाफ जहर उगलने वाले बच्चे के पिता का विवादित बयान, कहा- जजों की चड्डी भगवा है, इसलिए…

pfi

नई दिल्ली। याद ही होगा आपको बीते दिनों कैसे एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इस वीडियो में दिख रही बेहूदगी के बाद लोगों का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच चुका था। इस वीडियो में एक शख्स के कांधे पर बैठ बच्चा केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ, आरएसएस के खिलाफ, हिंदुओं के खिलाफ, समाज के खिलाफ, देश के खिलाफ, इंसानियत के खिलाफ, जहर उगलव रहा था। और यह सब कुछ हो रहा था, पीएफआई यानी की पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा बुलाई रैली में, इस रैली में एक तरह से उन्मादी गुट केंद्रीय हुकूमत के खिलाफ जहर उगल रहे थे। बहरहाल, अब खबर आई है कि केरल पुलिस ने उस शख्स को हिरासत में ले लिया है, जो अपने बच्चे को कांधे पर बैठाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जहर उगलवा रहा था। इस मामले में 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के क्रम में कई ऐसी जानकारियां सामने आ रही हैं, जो कि आपको हैरान कर सकती है। इस बीच पुलिस हिरासत में बच्चे के पिता ने न्यायाधीशों के संदर्भ में अभद्र टिप्पणी की है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘न्यायाशीधों का इनरवीयर ही भगवा हैं, इसलिए वे रैली में हमारे नारों को सुनकर चौंक रहे हैं।

वहीं, इस शख्स ने अपने बच्चे का बचाव करते हुए कहा कि मैंने कभी अपने बच्चे को ऐसा कुछ भी नहीं सिखाया था, बल्कि उसने ये सब कुछ खुद ही सीखा था। वहीं, पीएफआई नेता तंगल ने कहा कि अदालतें रैली में हमारे नारों को सुनकर दंग हो रही है, लेकिन मुझे लगता है कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। मैंने जो कहा है, वो बिल्कुल सही कहा है। पीएफआई नेता ने आगे कहा कि न्यायाधीश के अंडरवीयर भगवा हैं। ये आपको जलन महसूस होगा। इससे आपको परेशानी हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि इस दिशा में समस्याओं का निवारण करना होगा। दरअसल, केरल हाईकोर्ट ने उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेने के उपरांत पीएफआई की बुलाई गई रैली में लगे भड़काऊ नारे को ध्यान में रखते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। वहीं, पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष सीपी मुहम्मद बशीर ने कहा कि यह नारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के खिलाफ है।

बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक बच्चा अपने पिता के कांधे पर बैठकर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ नारेबाजी कर रहा था। कह रहा था कि हिंदुओं को अपने अंतिम संस्कार के लिए अपने साथ चावल रखना चाहिए और ईसाइयों को धूप रखना चाहिए। इतना ही नहीं, इस छोटे से बच्चे ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ ऐसी-ऐसी भड़काऊ नारेबाजी की थी, जिसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे। हालांकि, इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद एनसीपीसीआर ने नोटिस जारी कर ऐसा करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी। बहरहाल, अब तक पुलिस इस पूरे मामले में संलिप्त 20 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। अब ऐसी स्थिति में आगे चलकर इस पूरे मालमे में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। ऩ्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version