नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मर्डर के बाद एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें विवादित कमेंट किया गया है। इस ट्वीट में डॉन अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की बात कही जा रही है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक ये ट्वीट THE SAJJAD MUGHAL नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। हालांकि जैसे ही यूपी पुलिस को इस ट्वीट के संदर्भ जानकारी मिली। तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए विवादास्पद ट्वीट पर FIR दर्ज कर ली। इसके साथ पुलिस इस तफ्तीश में भी जुट गई है कि आखिर इस विवादित ट्वीट को किसने और किस मकसद से किया था? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में लगी है।
बता दें कि इस ट्वीट में लिखा गया है कि, ”अभी नसल खत्म नहीं हुई अतीक का ये बेटा अली जिंदा है इंशाअल्लाह हालत वक्त सत्ता बदलेगी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा।” इसमें माफिया अतीक का बेटा अली दिखाई दे रहा है।
अभी नसल ख़त्म नहीं हुई अतिक का ये बेटा अली ज़िंदा है इंशाअल्लाह हालत वक़्त सत्ता बदले गी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा pic.twitter.com/iJeR1LfUa0
— THE SAJJAD MUGHAL (@M_U_G_01) April 25, 2023
बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर शूटरों ने पुलिस के सामने हत्या कर दी थी। 15 अप्रैल को यूपी पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान तीन शूटरों ने मीडिया कर्मी बनकर माफिया ब्रदर्स को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव में 13 अप्रैल को असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर मार गिराया था। पुलिस ने दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।