newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed Murder: ‘अतीक का ये बेटा अली जिंदा है इंशाअल्लाह..’, ट्विटर पर वायरल हुआ विवादित ट्वीट, पुलिस ने दर्ज की FIR

Atiq Ahmed Murder: बता दें कि इस ट्वीट में लिखा गया है कि, ”अभी नसल खत्म नहीं हुई अतीक का ये बेटा अली जिंदा है इंशाअल्लाह हालत वक्त सत्ता बदलेगी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा।” इसमें माफिया अतीक का बेटा अली दिखाई दे रहा है। 

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल 2023 को कर दी गई थी।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मर्डर के बाद एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें विवादित कमेंट किया गया है। इस ट्वीट में डॉन अतीक अहमद की हत्या का बदला लेने की बात कही जा रही है। प्रयागराज पुलिस के मुताबिक ये ट्वीट THE SAJJAD MUGHAL नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। हालांकि जैसे ही यूपी पुलिस को इस ट्वीट के संदर्भ जानकारी मिली। तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए विवादास्पद ट्वीट पर FIR दर्ज कर ली। इसके साथ पुलिस इस तफ्तीश में भी जुट गई है कि आखिर इस विवादित ट्वीट को किसने और किस मकसद से किया था? पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में लगी है।

बता दें कि इस ट्वीट में लिखा गया है कि, ”अभी नसल खत्म नहीं हुई अतीक का ये बेटा अली जिंदा है इंशाअल्लाह हालत वक्त सत्ता बदलेगी फिर इलाहाबाद भी बोला जाये गा हिसाब भी पूरा लिया जायेगा।” इसमें माफिया अतीक का बेटा अली दिखाई दे रहा है।

बता दें कि माफिया अतीक अहमद और अशरफ को प्रयागराज में कॉल्विन अस्पताल के बाहर शूटरों ने पुलिस के सामने हत्या कर दी थी। 15 अप्रैल को यूपी पुलिस मेडिकल परीक्षण कराने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान तीन शूटरों ने मीडिया कर्मी बनकर माफिया ब्रदर्स को मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले यूपी एसटीएफ ने झांसी के बड़ागांव में 13 अप्रैल को असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर मार गिराया था। पुलिस ने दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।