News Room Post

भारत पहुंचा कोरोना वायरस, एयरपोर्ट पर साढ़े पांच लाख से अधिक मरीजों की स्क्रीनिंग, ये रहे लक्षण

नई दिल्ली। खतरनाक कोरोना वायरस अब भारत पहुंच चुका है। अभी तक भारत में तीन पॉजिटिव केस आए थे। तीनों ठीक होकर घर जा चुके हैं। इसके बाद दो और पोजिटिव केस आए हैं। इनमें एक केस इटली व एक दुबई से भारत आए व्यक्ति में है। ये दोनों केस दिल्ली और तेलंगाना में मिले हैं। ऐस में कुल मिलाकर अब तक कुल पांच केस आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि कुल 66 देशों में कोरोना वायरस पाए गए हैं जिनमें 10 देशों में मरीजों की मौत हुई है। चीन, इटली, ईरान, जापान और साउथ कोरिया के मामले इनमें ज्यादा है।

अभी एयरपोर्ट व सी पोर्ट पर 12 देशों के यात्रियों की स्क्रीनिंग हो रही है। अब तक कुल 5,57,431 यात्रियों की एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग हो चुकी है। नेपाल के साथ जुड़े बार्डर पर भी स्क्रीनिंग हो रही है। अब तक 3217 सैम्पल नेगेटिव और पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।

इस सबके बीच कोरोना के लक्षण जानना और सावधान रहना बेहद ज़रूरी है। कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति में शुरुआती लक्षण बेहद साधारण होते हैं। इस दौरान व्यक्ति को बुखार आता है और बहुत ज्यादा थकावट होती है। साथ ही रोगी को सूखी खांसी होती है। इसके अलावा कई लोगों में डायरिया जैसी भी शिकायतें देखने को मिली हैं।

कोरोना वायरस के दौरान इंसान के गले में काफी दिक्कतें आने लगती हैं। इस स्थिति में फेफड़ों में एक तरह का फ्लूड भर जाता है और उसमें ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। किडनी खराब होने के चलते इंसान की मौत हो जाती है।

Exit mobile version