News Room Post

एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय भी हैं फ्रंटलाइन वॉरियर्स, भाजपा नेता ने ऐसे किया उनका सम्मान

नई दिल्ली। वैश्चिक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हर कोरोनायोद्धा हमारे और वायरस के बीच मजबूत दीवार बनकर खड़ा है। लेकिन कौन कौन कोरोनायोद्धा है ये जानना बेहद जरूरी है। हर वो व्यक्ति जो इस महामारी के बीच भी सामाजिक सरोकार के काम कर रहा है, हर वो डॉक्टर जो इस संकट काल में अपनी सेवाएं दे रहा है, हर वो पुलिसकर्मी जो सिर्फ सड़कों पर ही तैनात नहीं है बल्कि लोगों को घरों में रहने के दौरान जरूरी सामान और दवाइयां भी मुहैया करा रहे हैं।

ये सब कोरोनायोद्धाओं की श्रेणी में आते हैं, लेकिन सिर्फ इतने ही लोग कोरोनयोद्धा नहीं हैं। बल्कि जरूरी सेवाओं की आपूर्ति करने वाले फील्ड वर्करों को भी लोगों का सम्मान मिल रहा है। उत्तराखंड में एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय का सम्मान कोविड-19 वॉरियर के तौर पर किया गया।

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में राज्य सरकार में हायर एजुकेशन की वाइस चेयरमैन जिन्हें राज्य मंत्री का भी दर्जा मिला है, दीप्ति रावत भारद्वाज के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर जब LPG डिलीवरी ब्वॉय गैस सिलेंडर देने पहुंचे, तो उन्होंने अपना फर्ज निभाते हुए कोरोना की जंग को सफल बनाने से जुड़ी चार अहम बातें मैडम को बतानी शुरू कर दीं।

दरअसल, पेट्रोलियम मंत्रालय ने एलपीजी डिलीवरी ब्वॉय को कहा है कि एलपीजी देने के साथ-साथ कोरोना पर जागरूकता फैलाएं। एलपीजी ब्वॉय वही कर रहा था। दीप्ति रावत भारद्वाज ने भी घर-घर रसोईं गैस की आपूर्ति कर रहे कर्मचारियों की हर बात को पहले तो बड़े गौर से सुना और फिर अगले पल उनका कुछ ऐसा वेलकम किया जिसकी उन्हें भी उम्मीद नहीं थी।

उन्होंने घर आए दोनों एलपीजी डिलेवरी ब्वॉय को गुलाब के फूल देकर स्वागत किया, और यह कहते हुए उनकी हौसलाफजाई भी की,  कि आपकी बदौलत हम कोरोना की जंग को हर दिन जीत रहे हैं। इतनी बड़ी अधिकारी से ऐसा स्वागत पाकर एलपीजी डिलीवरी बॉय भी पल भर के लिए दंग रह गए. उधर सोशल मीडिया में दीप्ती रावत भारद्वाज की इस पहल की खूब तारीफ कर रहे हैं।

आपको बता दें दीप्ति रावत भारद्वाज उत्तराखण्ड हायर एजुकेशन में उपाध्यक्ष के जिस पद पर बैठी हैं,  उससे उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त है।

ग्राउंड जीरो पर एलपीजी सिलेंडरों की डिलीवरी में जुटे कोरोना वॉरियर्स लोगों को कोरोना की जंग को सफल बनाने के लिए चार अहम बातें बता रहे हैं जिनमें कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क लगाकर रखने, कोरोना से जुड़ी हर जानकारी के लिए आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने, हाथों की सफाई के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का संदेश अहम हैं। हर कोरोनायोद्धा सिर्फ अपनी परवाह न करके हम सबकी फिक्र करता है। हमें उनका बराबर सम्मान करने की जरुरत है।

Exit mobile version