News Room Post

कोरोना खतरे के बीच सरकार का बड़ा फैसला, अगले आदेश तक रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट पर लगाई रोक

Testing kit

नई दिल्ली। भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं जिसको देखते हुए कोरोना की जांच बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। कोरोना प्रभावित अन्य देशों के मुकाबले भारत में जांच दर काफी कम है। इसको देखते हुए केंद्र सरकार ने चीन से कोविड-19 रैपिड टेस्ट किट मंगाई थी। जिनमें से कुछ टेस्ट किट खराब पाई गई, जिसके बाद उनको चीन वापस भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं इस बीच अब कोरोना वायरस की जांच के लिए मंगाए गए रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

गौरतलब है कि चीन से आयात किए गए रैपिड टेस्ट किट को लेकर देश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है। राजस्थान और पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से एक्यूरेसी पर सवाल उठाए गए। जिसके बाद देश में मेडिकल की नियामक संस्था भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने राज्यों को इसका उपयोग न करने की सलाह दी. वहीं अब अगले आदेश तक इस टेस्टिंग किट के इस्तेमाल पर सरकार ने रोक लगा दी है।

हालांकि विदेश मंत्रालय ये पहले ही साफ कर चुका है कि इसके बावजूद चीन से मेडिकल उपकरणों का आयात जारी रहेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है कि कुछ दिनों में करीब 20 उड़ानें भारत आएंगी और रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट किट, पीपीई किट, थर्मामीटर आदि मेडिकल उपकरण चीन से लेकर आने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि चीन से रैपिड टेस्ट किट खराब भेजे जाने का मामला सिर्फ भारत में ही सामने नहीं आया है। बल्कि इसके अलावा कई और अन्य देश भी चीन से भेजी गई रैपिड टेस्ट किट को लेकर शिकायत कर चुके हैं। वहीं भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान तो चीन के इस धोखाधड़ी का सबसे बड़ा शिकार हुआ था। जहां पर कुछ समय पहले महिलाओं के अंडरवियर को फेस मास्क के तौर पर चीन ने पाकिस्तान को एक्सपोर्ट किया था।

Exit mobile version