News Room Post

Rajasthan Dalit Murder: राजस्थान के कांग्रेस राज में रुक नहीं रहे दलितों से अपराध, अब डीडवाना में 2 दलित युवकों की गाड़ी से कुचलकर हत्या

rajasthan dalit murder 1

डीडवाना। राजस्थान में कांग्रेस के राज के दौरान दलितों पर लगातार अत्याचार और उनसे अपराध के मामले होते रहते हैं। दलित उत्पीड़न की घटनाएं राजस्थान में थमती नहीं दिख रही हैं। ताजा मामला डीडवाना जिले के राणासर गांव का है। यहां दो दलित युवकों को बोलेरो गाड़ी से कुचलकर मार डालने की घटना सामने आई है। इस घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक तीनों युवक बाइक पर सवार होकर मौलासर में हो रहे एक धार्मिक मेले से घर लौट रहे थे। एक होटल पर इन दलित युवकों की कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने बाइक का पीछा किया और बोलेरो से टक्कर मारी। जिससे दलित युवक गिर गए और उनको फिर कुचल दिया गया।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान पर्बतसर इलाके के बिदियाद गांव निवासी राजूराम और चुन्नीलाल के तौर पर हुई है। वहीं, दलित युवक किशनाराम को गंभीर हालत में जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो गाड़ी से दलित युवकों को इस तरह कुचला गया कि उनके शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर डीडवाना के एसपी प्रवीण नायक और सीईओ विकास घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों के शव पुलिस को सड़क किनारे खेत में मिले। बोलेरो गाड़ी के टायरों के निशान भी मौके पर मिले हैं। पुलिस अब दलित युवकों की हत्या के आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी कितने बेखौफ हैं, ये इसी से पता चलता है कि घटना के बाद वो आराम से वारदात वाली जगह से चले गए।

डीडवाना के एसपी प्रवीण नायक ने घटना के बारे में मीडिया को जानकारी दी।

दलित युवकों को गाड़ी से कुचलकर उनकी हत्या से दलित समाज में बहुत आक्रोश है। बड़ी तादाद में दलित समाज के लोग कुचामन के सरकारी अस्पताल के बाहर इकट्ठा हुए थे और वहां उन्होंने आक्रोश जताया। पुलिस ने तनाव को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। लोग आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं। पुलिस ने भरोसा दिया है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी। बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से दलितों की हत्या और रेप वगैरा की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं।

Exit mobile version