News Room Post

आंदोलन को जिन अंतरराष्ट्रीय हस्तियों ने दिया समर्थन, किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने दिया उन्हें धन्यवाद

darshan pal singh chakka jam

नई दिल्ली। 70 दिनों से अधिक दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को कई विदेशी हस्तियों का ट्वीट के जरिए समर्थन मिला। इसमें इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना, लेबनानी-अमेरिकी पूर्व पॉर्न स्टार मिया खलीफा, पर्यावरण एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग के नाम शामिल हैं। हालांकि इनके समर्थन को लेकर भारत में कई मशहूर हस्तियों ने कड़ा विरोध जताया और ट्वीट के जरिए जमकर लताड़ा। इन विदेशी हस्तियों को बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty), अजय देवगन (Ajay Devgn) ने आईना दिखाने की कोशिश की। वहीं क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। वहीं अब किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने किसान आंदोलन को समर्थन करने वाली विदेशी हस्तियों के धन्यवाद दिया है।

बता दें कि शनिवार को क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शनपाल सिंह ने कहा कि, जिन विदेशी हस्तियों ने हमारे आंदोलन का समर्थन किया है, हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।

किसान नेता दर्शन पाल ने चक्का जाम को लेकर कहा कि, ‘चक्का जाम’ सफल और शांतिपूर्ण रहा। कर्नाटक और तेलंगाना में कुछ समस्या सामने आई है, कुछ लोगों को हटाया गया है। आने वाले दिनों में आंदोलन को आगे बढ़ाने पर आज बैठक में चर्चा हुई है।

उन्होंने कहा कि, टिकैत जी को लगा कि उत्तराखंड और यूपी में दंगे हो सकते हैं, इसके बाद तुरंत उन्होंने प्रेस में बयान दिया। अगर और लोगों से बात करके कोई बयान देते तो अच्छा होता। उन्होंने बाद में हमसे बात की, मैं मानता हूं कि जल्दबाजी में ऐसा नहीं करना चाहिए था

Exit mobile version