News Room Post

5 States Assembly Election Dates: राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में इन तारीखों को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी और विपक्ष के बीच मुख्य मुकाबला होना है। इन विधानसभा चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है। एक तरफ बीजेपी है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस समेत 28 दलों ने उसके खिलाफ हाथ मिलाया है।

election commission pc

नई दिल्ली। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव आयोग ने इन सभी 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखें तय कर ली हैं। किस राज्य में किस तारीख को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी, इसकी ताजा जानकारी आप यहां ले सकते हैं।

-तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव आयोग विधानसभा चुनाव कराएगा।

-मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

-राजस्थान में 23 नवंबर को एक चरण में वोटिंग कराएगा चुनाव आयोग।

-छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग होगी।

-मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग कराने का चुनाव आयोग का फैसला।

-3 दिसंबर को राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव के नतीजे आएंगे।

-पोस्टल बैलट को अब घर लेकर नहीं जा सकेंगे सरकारी कर्मचारी। इनको खास केंद्रों पर ही भरकर जमा करना होगा।

-5 राज्यों में शराब, ड्रग्स और अवैध रकम पर रोक के लिए 940 चेकपोस्ट होंगे।

-राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे।

-5 राज्यों में 60 लाख युवा पहली बार वोट डालेंगे।

-5 राज्यों की कुल 679 विधानसभा सीटों पर मतदान कराएगा चुनाव आयोग। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया।

-5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में करीब 16 करोड़ लोग वोट डालेंगे। इनमें 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता।

-सभी 5 राज्यों का दौरा कर हमने एजेंसियों के साथ तालमेल बिठाया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया। सभी राजनीतिक दलों के लोगों से भी बात की।

-विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले छत्तीसगढ़ की कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने दावा किया कि राज्य में इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनेगी। शैलजा ने कहा कि राज्य की जनता 15 साल बीजेपी का शासन देख चुकी है। अब जनता का भरोसा कांग्रेस पर है।

-राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में बीजेपी और विपक्ष के बीच मुख्य मुकाबला होना है।

-इन विधानसभा चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है।

-मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराएगा आयोग।

-छत्तीसगढ़ में दो चरण में चुनाव आयोग ने वोटिंग कराने का फैसला किया।

बीजेपी के खिलाफ विपक्ष ने एकजुटता दिखाई है। बीजेपी की तरफ से पीएम नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है।

-मध्यप्रदेश में 230 सीटों की विधानसभा में 2018 में कांग्रेस को 114 सीटें मिली थीं। बीजेपी को 109 सीटें हासिल हुई थीं। सपा को 1, बीएसपी को 2 और निर्दलीयों को 4 सीट मिली थी।

-छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से 2018 में कांग्रेस को 71 पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी को 13 सीटें, बीएसपी को 2 और जनता कांग्रेस को 3 सीटें मिली थीं।

-राजस्थान की 200 सीटों की विधानसभा में 2018 में कांग्रेस को 100 सीटें, बीजेपी को 73, बीएसपी को 6, आरएलपी को 3, सीपीएम को 2, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2, आरएलडी को 1 और 13 निर्दलीयों को जीत मिली थी।

तेलंगाना में 2018 में चंद्रशेखर राव की टीआरएस (अब बीआरएस) ने विधानसभा चुनाव जीता था।

-तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों में टीआरएस (अब बीआरएस) को 88, कांग्रेस को 19, बीजेपी को 1, एआईएमआईएम को 7, टीडीपी को 2, फॉरवर्ड ब्लॉक को 1 और 1 निर्दलीय को जीत हासिल हुई थी।

-मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए 2018 में हुए चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट को 26, कांग्रेस को 5, जेपीएम को 8 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली थी।

Exit mobile version