News Room Post

Kejriwal On Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले CM केजरीवाल, कहा- मनीष बेक़सूर हैं…

Kejriwal On Manish Sisodia Arrested: सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

arvind kejriwal and manish sisodia

नई दिल्ली। आज पूरे दिन राजधानी दिल्ली के कथित शराब घोटाले को लेकर बवाल देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई दफ्तर में पूछताछ के बुलाए जाने पर विरोध-प्रदर्शन किया। इसी बीच करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद आज सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर बड़ा एक्शन करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। शाम 7 बजकर 20 मिनट पर सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया। यानी रविवार की रात अब डिप्टी सीएम सिसोदिया जेल में कटेगी। सूत्रों के अनुसार, सबूत नष्ट करने और जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं वो सीबीआई मामले में गोलमोल जवाब दे रहे थे और जांच को भटकाने की कोशिश कर रहे थे। उधर सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद सीबीआई कार्यालय के बाहर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।

बता दें कि सीबीआई ने कथित शराब घोटाले में एक अफसर का बयान दर्ज किया था। अफसर ने इस मामले में डिप्टी सीएम सिसोदिया का नाम लिया था। वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर सियासत भी तेज हो गई है। आम आदमी पार्टी और भाजपा में जुबानी तीर लगातार चलाए जा रहे हैं। आप मनीष सिसोदिया को बेकसूर बता रही है और मोदी सरकार पर निशाना साधे रहे है। वहीं भाजपा ने सिसोदिया की गिऱफ्तारी को लेकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला है। इसी बीच सिसोदिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।

इसी बीच शराब नीति मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी सुनिता केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया के घर पहुंचे। इससे पहले पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके आवास पहुंचे।

Exit mobile version