News Room Post

दिल्ली को दहलाने की साजिश, धौला कुंआ में हुआ एनकाउंटर, ISIS का एक गुर्गा गिरफ्तार एक फरार, हाई अलर्ट

ISI delhi Arrested

नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) पर आतंकी खतरा (Terrorist threat) मंडरा रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और स्पेशल टीम (Special Team) आतंकियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। दरअसल, धौला कुआं (Dhaula Kuan) रिंग रोड के पास एक एनकाउंटर (Encounter) जारी है, जिसमें एक आईएसआईएस (ISIS) का आतंकी पकड़ा गया है। स्पेशल सेल की टीम अभी भी ऑपरेशन को अंजाम दिया। पकड़े गए आतंकी (Terrorist) का नाम अबू यूसुफ बताया जा रहा है। उसके पास से 2 आईईडी (2 IEDs) और हथियार बरामद (Arms recovered) किए गए हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात अपना ऑपरेशन शुरू किया था।

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि ISIS ऑपरेटिव को इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया है कि इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी भी हुई। मौके पर एनएसजी कमांडो तैनात कर दिए गए। स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। बम डिस्पोजल स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंचा। IED को डिफ्यूज भी कर दिया गया है।

गिरफ्तार आंतकी की पहचान अब्दुल यूसुफ खान के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि आतंकी धौला कुआं और करोल बाग के बीच रिज इलाके में मौजूद है। इसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया।

डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया, ”दोनों ओर से फायरिंग के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। वह अकेला ही था और उसने दिल्ली में हमले की साजिश रची थी। हमने उसके कब्जे से पिस्टल और दो आईडी बरामद की है। बाद में इसके बारे में और जानकारी साझा की जाएगी।”

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकी दिल्ली में बड़ा आतंकी हमला करना का प्लान बना रहे थे। लोन वुल्फ अटैक का प्लान था। कई जगह की आतंकी ने रेकी की थी। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली कुछ लोग अबू यूसुफ को संसाधन मुहैया करा रहे थे, उनकी धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही हैं।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) प्रमोद सिंह कुशवाहा ने कहा कि धौला कुआं में एनकाउंटर के दौरान स्पेशल सेल ने एक आईएसआईएस के आतंकी को पकड़ा है। उसके पास से आईईडी बरामद किए गए हैं। फिलहाल एनकाउंटर जारी है। कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

Exit mobile version