News Room Post

‘आप’ के पास इस चुनाव का सबसे धनी उम्मीदवार, 292 करोड़ का मालिक है केजरीवाल का ये सिपाही

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी आम लोगों की बात करती है लेकिन उसके उम्मीदवार का चयन कुछ दूसरी ही कहानी बयां करता है। आम आदमी पार्टी के पास करोड़पति उम्मीदवारों की फेहरिस्त है। मगर इस सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम धर्मपाल लाकरा का है। 61 साल के लाकरा आम आदमी पार्टी के मुंडका से उम्मीदवार हैं।

वह आप, बीजेपी और कांग्रेस में सबसे धनी उम्मीदवार हैं। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 1029 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है और उनमें लाकरा सबसे धनी उम्मीदवार हैं। उनकी कुल प्रॉपर्टी 292 करोड़ है। इससे पहले साल 2013 और 2015 के विधानसभा चुनावों में राजौरी गार्डन के अकाली दल के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा सबसे धनी उम्मीदवार रहे थे। सिरसा ने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति 239 करोड़ बताई थी।

साल 2014 में आम आदमी पार्टी जॉइन करनेवाले लाकरा ने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति 292 करोड़ बताई है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब तक खड़े हुए उम्मीदवारों में लाकरा सबसे दौलतमंद हैं।

लाकरा का ज्यादातर निवेश अचल संपत्ति के रूप में है। उनके पास मकान और जमीन के तौर पर कुल 288.7 करोड़ की संपत्ति है। सिर्फ 3.3 करोड़ ही चल संपत्ति के तौर पर है, जिसमें 87,000 रुपये नकदी है।

Exit mobile version