News Room Post

दिल्ली : 15 अगस्त पर कई मार्गों में हुए बदलाव, यहां पढ़ें

आज 15 अगस्त के दिन पूरा देश स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) मना रहा है। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) के प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। इसे देखते हुए कई मार्गों में बदलाव (Road Divert) किए गए हैं।

नई दिल्ली। आज 15 अगस्त के दिन पूरा देश स्वतंत्रा दिवस (Independence Day) मना रहा है। 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) के प्राचीर से तिरंगा फहरा दिया है। राष्ट्रीय ध्वज फहराने में मेजर श्वेता पांडे ने पीएम की मदद की। इसी के साथ एक नया एक अनोखा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। पीएम मोदी लगातार सातवीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फरहराने वाले देश के चौथे प्रधानमंत्री और पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं।

इसे देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। खास कर दिल्ली- एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं, कई मार्गों में बदलाव भी किए गए हैं, ताकि आम लोगों को यातायात में किसी तरह की परेशानी न हो।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, लालकिला, रिंग रोड (राजघाट से ISBT), आउटर रिंग रोड (वजीराबाद से ISBT), दरियागंज और चांदनी चौक के आसपास के मार्गों में बदलाव किया गया है।

ये मार्ग रहेंगे बंद

खबरों की मानें तो 15 अगस्त को नेताजी सुभाष मार्ग, लोहिया रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग और एस्प्लानाडे रोड के अलावा लिंक रोड जो नेताजी सुभाष मार्ग तक जाती है, उसे सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद कर दिया गया है। साथ ही राजघाट से आईएसबीटी रिंग रोड, आईएसबीटी से आईपी प्लाईओवर आउटर रिंग रोड को भी सुबह 4 बजे से 10 बजे तक बंद कर दिया गया है।

Exit mobile version