News Room Post

Delhi Elections 2020: प्रवेश वर्मा के फिर बिगड़े बोल, सीएम केजरीवाल को बताया आतंकी

pravesh verma on kejriwal

नई दिल्ली। दिल्ली का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं की जुबानी वार भी बढ़ती जा रही है। जी हां शाहीन बाग की तुलना पाकिस्तान से करने के वाले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को आतंकी और नक्सली बताया। इतना ही नहीं वर्मा ने कहा कि जैसे नक्सली और आतंकी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं वही काम दिल्ली के सीएम भी कर रहे हैं।

वेस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने शाहीन बाग के बाद अब केजरीवाल को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘जैसे आतंकी और नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं। सड़कों को तोड़ते हैं सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं, वही काम सीएम अरविंद केजरीवाल भी कर रहे हैं। नक्सली देश को नुकसान पहुंचाते हैं और अरविंद केजरीवाल भी वही कर रहे हैं। आतंकी भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं।’

इसके साथ ही फेसबुक पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के टैक्स के पैसों से अरविंद केजरीवाल ने मस्जिदों के इमामों को मालामाल किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विवादित बयानों का सिलसिला तेज हो रहा है। प्रवेश वर्मा ही लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं। मंगलवार को ही प्रवेश वर्मा ने कहा था कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शनकारी बैठे हैं वो कल आपके घर में घुस जाएंगे और आपकी मां-बहनों के साथ रेप करेंगे। दिल्ली में अब कश्मीर जैसे हालात बनाए जा रहे हैं।

 

Exit mobile version