News Room Post

Delhi Government का बड़ा फैसला- अगले आदेश तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Manish Sisodia

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना महामारी के हालात और वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार फैसला किया है कि दिल्ली में सभी स्कूलों को अभी अगले आदेश तक ना खोला जाय। इसको लेकर बुधवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि, “दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है कि ​अभी दिल्ली में स्कूल नहीं खुलेंगे। सभी स्कूल अभी अगले आदेश तक दिल्ली में बंद रहेंगे।” हालांकि इस कदम को लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे थे कि, देश की राजधानी में कोरोना के खतरे के बाद प्रदूषण बढ़ने के कारण स्कूल एक महीने और बंद रह सकते हैं। फिलहाल बुधवार को मनीष सिसोदया ने साफ कर दिया है कि स्कूल अभी नहीं खुलेंगे। हालांकि उन्होंने कोई तारीख नहीं बताई है कि स्कूल कब तक खुलेंगे। बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पिछले हफ्ते इशारा किया था कि स्कूल जल्द खुलने की अभी कोई उम्मीद नहीं है।

बुधवार को दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि दिल्ली में इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय(IP) के कॉलेजों में सरकार ने 1,330 सीटें बढ़ा दी हैं। वहीं दिल्ली के हालात की बात करें तो दिल्ली और एनसीआर पर कोरोना के साथ जहरीली हवा की दोहरी मार है। पिछले कुछ हफ्तों से राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। इसके साथ ही कोरोना के मामलों में भी उछाल आया है।

स्तर ऐसा है कि लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। लगातार बेहद खराब स्थिति की हवा में सांस लेते-लेते अब लोगों के स्वास्थ्य पर उसका असर साफ नजर आने लगा है। लोगों में चिडचिड़ाहट, सिरदर्द, आंखों में जलन जैसी शिकायतें तो बढ़ ही रही हैं। अस्थमा रोगी अब काफी परेशान होने लगे हैं और उन्हें अस्पताल जाने की जरूरत महसूस होने लगी है।

Exit mobile version