News Room Post

दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या हुई दोगुनी, बढ़ते रेड जोन पर चिंताजनक

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बनाए गए हॉट स्पॉट की संख्या में वृद्धि हो गई है। ये इजाफा दोगुना हो चुके हैं। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को 52 हॉट स्पॉट थे, जिसकी संख्या अब बढ़कर सौ हो गई है। इतना ही नहीं दिल्ली में मरीजों की संख्या में भी तेजी के साथ वृद्धि देखने को मिली है।

आपको बता दें कि, दिल्ली के ऐसे हालात पर मंगलवार की सुबह ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली के उपराज्यपाल व अन्य अफसरों के साथ बैठक में दिल्ली में बढ़ते रेड जोन पर चिंता जताई थी। गौरतलब है कि शाहीनबाग में डी ब्लॉक के जिस क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किया है उसके पास जाकिर नगर, अबु फजल एनक्लेव के कुछ ब्लॉक पहले से हॉटस्पॉट घोषित हैं।यह क्षेत्र बफर जोन में रखा गया था।

हॉट स्पॉट की बात करें तो दूसरे चरण का लॉकडाउन पूरा होने से पहले ही दिल्ली में हॉट स्पॉट की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। बीते 14 अप्रैल को 52 हॉट स्पॉट थे। दूसरे चरण के लॉकडाउन के बाद से मरीज ही नहीं, हॉटस्पॉट की संख्या भी बढ़ गई। इस दौरान एक ही हॉटस्पॉट कोरोना मुक्त हुआ है।

संक्रमण रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन में लोगों के मेल-जोल पर भी रोक लगेगी। इसके लिए कंटेनमेंट जोन को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर नियमों का पालन कराया जाएगा। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक में माइक्रो-कंटेनमेंट जोन रणनीति अपनाने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत किसी खास कंटेनमेंट जोन को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर निगरानी की जाती है। वहां लोगों के मेल-जोल और घूमने-फिरने पर रोक लगा दी जाती है।

Exit mobile version