News Room Post

Delhi MCD Elections Exit Polls vs Results: भरोसे लायक या हवा-हवाई निकले एग्जिट पोल? जानें, MCD चुनाव के नतीजों के बाद किसके दावों में निकला कितना दम

Delhi MCD Elections Exit Polls vs Results: पोल्स के नतीजों पर अगर गौर करें, तो आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल की भविष्यवाणी थी कि आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने की बात कही गई थी। इस एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को 69 से 91 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। अन्य को 5 से 9 सीटें दी गई थीं।

exit poll

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) के रिजल्ट बुधवार को आ चुके है। एमसीडी चुनाव में भाजपा (BJP) और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। बता दें कि एमसीडी में तीन निकायों के एकीकरण होने के बाद पहली बार हुए चुनाव में केजरीवाल की पार्टी ने जीत का परचम लहराया है। आम आदमी पार्टी ने 250 सीटों में से 134  सीटें पर जीत दर्ज की है। वहीं 15 साल से एमसीडी में काबिज को भाजपा को हार सामना करना पड़ा। भाजपा को 104 सीटें मिली है। वहीं कांग्रेस पार्टी 09 और अन्य के खाते में 3 सीटें आई। बता दें कि 05 दिसंबर को दिल्ली एमसीडी चुनाव के नतीजे आने से पहले सभी न्यूज चैनलों ने एग्जिट पोल किया था। जिसमें सभी न्यूज चैनलों ने एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत का दावा किया। कई चैनलों ने आम आदमी पार्टी की जीत भविष्यवाणी करने के साथ-साथ चुनाव को एक तरफ मुकाबला बता डाला था, जबकि आज आए एमसीडी के नतीजों में भाजपा और आप के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसके अलावा आज के आए नतीजों एग्जिट पोल के एकदम उल्ट भी आए है। कई चैनल जो एग्जिट पोल को लेकर बड़ी-बड़ी कर रही थी वो हवा-हवाई निकले

अगर एक्जिट पोल्स की बात करें, तो सभी में आम आदमी पार्टी को एकतरफा एमसीडी में जीतते बताया गया था। पोल्स के नतीजों पर अगर गौर करें, तो आजतक-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल की भविष्यवाणी थी कि आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीटें मिलने की बात कही गई थी। इस एग्जिट पोल के हिसाब से बीजेपी को 69 से 91 और कांग्रेस को 3 से 7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था। अन्य को 5 से 9 सीटें दी गई थीं।

टाइम्स नाउ-ईटीजी के एक्जिट पोल में भी आप को बाजी मारते बताया गया। इस एक्जिट पोल के हिसाब से आप को 146 से 156, बीजेपी को 84 से 94, कांग्रेस को 6 से 10 और अन्य को 0 से 4 सीट तक मिलते बताया गया था। इंडिया न्यूज-जन की बात के एक्जिट पोल में भी आप का सिक्का चलने की बात कही गई थी। इस एक्जिट पोल के हिसाब से आप को 150 से 175, बीजेपी को 70 से 92, कांग्रेस को 4 से 7 और अन्य को 1 सीट तक जीतने की भविष्यवाणी की गई थी।

इसी तरह टीवी9-ऑन द स्पॉट के एक्जिट पोल में भी आप के लिए खुशखबरी दी गई थी। आप को इस एक्जिट पोल में 145, बीजेपी को 94, कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में 3 सीट जाने का पूर्वानुमान लगाया गया है। वहीं, जी न्यूज-बार्क के एक्जिट पोल में आप के खाते में 134 से 146, बीजेपी को 82 से 94, कांग्रेस को 8 से 14 और अन्य को 14 से 19 वार्डों में जीतते बताया गया था।

Exit mobile version