News Room Post

अनलॉक-4 : 7 सितंबर से शुरू होगी दिल्ली मेट्रो, सफर के दौरान इन बातों का रखना होगा ध्यान

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) ने शनिवार को अनलॉक-4 (Unlock-4) की गाइडलाइन जारी कर दिया गया है। अनलॉक-4 में मेट्रो सेवा बहाल करने की इजाजत दे दी गई है। यानी सात सितंबर से आप मेट्रो की सवारी कर सकेंगे। अनलॉक-4 को एक सितंबर से लागू किया जाएगा। वहीं अब इसको लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं। नए नियमों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर के लिए अब टोकन नहीं मिलेगा। सभी यात्रियों को सफर के लिए मेट्रो कार्ड बनवाना होगा। इतना ही नहीं सभी स्टेशनों पर मेट्रो रेल नहीं रुकेगी। मेट्रो कोच में यात्रियों की संख्या तय की जाएगी। मेट्रो स्टेशन के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजर व्यवस्था होगी।

रविवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कई तरह की बातें बताईं। उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों को अंदर आने दिया जाएगा। सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा, टोकन बंद रहेगा, स्मार्ट कार्ड द्वारा ही लोग सफर करेंगे। कंटेनमेंट जोन में आने वाले क्षेत्रों के स्टेशन बंद रहेंगे। इसके साथ ही फिलहाल कुछ और स्टेशन भी बंद रहेंगे जिसकी लिस्ट जनता को दे दी जाएगी।

मंत्री ने कहा कि टोकन इस्तेमाल नहीं होगा क्योंकि उससे वायरस फैलने का ज्यादा खतरा है और उसे बार-बार सैनिटाइज करना भी मुमकिन नहीं है. मेट्रो कार्ड स्मार्ट कार्ड के जरिए लोग ट्रेवल कर पाएंगे। अंदर भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो की जाएगी। ट्रेन के कोच के अंदर भी अल्टरनेट सीट पर ही ट्रेवल कर पाएंगे। मेट्रो कोच के अंदर मार्किंग की जाएगी, वो संख्या बहुत जल्द हम सामने रखेंगे। ताकि लोगों को पता चल सके कि इस कोच में इतने लोग हो ट्रेवल कर सकेंगे। हमारे लिए ज़रूरी है लोगों की सेफ्टी। उसको देखते हुए सारे स्टेशन नहीं खोलेंगे। हो सकता है कुछ रूट पर मेट्रो सेवा ना रहे। इन सारी चीजों को एक दो दिन में डिसकस किया जाएगा।

केजरीवाल ने मेट्रो शुरू करने के फैसले का किया था स्वागत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के 7 सितंबर से चरणबद्ध तरीके से लोगों के लिए सेवा शुरू करने के फैसले का स्वागत किया था। केजरीवाल ने कहा, “मैं खुश हूं कि मेट्रो को चरणबद्ध तरीके से 7 सितंबर से अपनी सेवाएं शुरू करने की इजाजत दी गई है।”

Exit mobile version