News Room Post

Delhi: बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडा-रेपिस्ट बताकर फंसे AAP नेता राघव चड्ढा और आतिशी, हुआ ये एक्शन

raghav chadha and atishi marlena

नई दिल्ली। बीजेपी के कार्यकर्ताओं को गुंडे, माफिया और रेप करने वाला कहकर आम आदमी पार्टी AAP के सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली में पार्टी की विधायक आतिशी मर्लेना फंस गए हैं। दिल्ली पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज का है। साइबर पुलिस सेल ने राघव और आतिशी पर बदनाम करने की धारा 500 लगाई है। केस में पुलिस ने कहा है कि 15 और 16 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को गुंडा और रेप करने वाला बताया। वहीं, राघव चड्ढा  ने बीजेपी के नेताओं को माफिया और पार्टी को रेप करने वालों की कहा। दोनों के खिलाफ इस मामले में बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अभिषेक दुबे ने तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच की और केस दर्ज किया।

राघव चड्ढा और आतिशी के ये बयान बीजेपी के एक कार्यक्रम के बाद आए थे। इस कार्यक्रम में बीजेपी ने अपनी युवा शाखा के 8 कार्यकर्ताओं का सम्मान किया था। इन कार्यकर्ताओं पर पिछले महीने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर कथित तौर पर हमले का आरोप भी लगा था। जमानत मिलने के बाद सभी 8 कार्यकर्ताओं का सम्मान बीजेपी की तरफ से किया गया था। इसके बाद ही दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया, विधायक सौरभ भारद्वाज, आतिशी और राघव चड्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन बीजेपी कार्यकर्ताओं के सम्मान पर सवाल खड़े किए थे।

इस दौरान आतिशी ने कहा कि इस तरह सम्मान करके बीजेपी ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को संकेत दिया है कि अगर वे महिलाओं को परेशान करेंगे और इस तरह की हिंसा करेंगे, तो उनका साथ पार्टी देगी। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी को रेपिस्ट और गुंडों की पार्टी कहा था। आतिशी ने लोगों से ये अपील भी की थी कि वे गुंडों और रेपिस्ट की पार्टी या पढ़े-लिखे, अच्छे और महिलावादी पार्टी आप में से चुनाव करें। इसी तह की भाषा राघव चड्ढा पर भी बोलने का आरोप पुलिस ने लगाया है।

Exit mobile version