नई दिल्ली। दिल्ली दंगों के आरोपी और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दी है। ताहिर हुसैन 2020 में दिल्ली में हुए दंगों के एक मामले में आरोपी हैं। ताहिर हुसैन को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली की मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया है। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत की अर्जी पर जस्टिस नीना बंसल कृष्णा सुनवाई करेंगी। ताहिर हुसैन की अंतरिम जमानत की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होनी है।
दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन ने अंतरिम जमानत की याचिका में कहा है कि उनको 14 जनवरी से 9 फरवरी तक छोड़ा जाए। ताकि वो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन और प्रचार कर सकें। ताहिर हुसैन ने अपनी अंतरिम जमानत की याचिका में कहा है कि जेल में 4 साल 9 महीने से हैं। ताहिर हुसैन ने याचिका में कहा है कि दिल्ली दंगा के जिस मामले में वो आरोपी हैं, उसमें 114 गवाहों में से सिर्फ 20 की ही गवाही हुई है। ऐसे में जल्दी केस खत्म नहीं होने वाला है। साथ ही याचिका में कहा गया है कि दिल्ली दंगा के संबंधित मामले में सह आरोपियों को पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट पहले ही ताहिर हुसैन पर दर्ज एक एफआईआर रद्द कर चुका है।
ताहिर हुसैन पर आरोप है कि दिल्ली में फरवरी 2020 के दंगों के वक्त वो अपनी बिल्डिंग की छत से हमला करा रहे थे। ताहिर हुसैन पर फायरिंग और आगजनी कराने का आरोप भी लगा है। दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन की बीवी शमा और बेटे शादाब हुसैन ने असदुद्दीन ओवैसी से मुलाकात की थी। ताहिर हुसैन की पत्नी और बेटे से मुलाकात के बाद ओवैसी ने एक्स पर इसकी फोटो पोस्ट की और लिखा था कि ताहिर हुसैन एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं। वो दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार होंगे। ताहिर हुसैन को एआईएमआईएम उम्मीदवार बनाने से मुस्तफाबाद सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।