News Room Post

दिल्ली की सबसे ज्यादा उम्र की मतदाता कालीतारा मंडल ने डाला वोट, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दिया बुके

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। चुनाव के इस महापर्व में दिल्ली के मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। राजधानी दिल्ली में सत्ता के सिंहासन पर कौन बैठेगा इसका फैसला जनता आज करने जा रही है। इस बार दिल्ली चुनाव में 132 मतदाता 100 से अधिक उम्र के हैं। ये सभी ‘वीआईपी’ मतदाता के तौर पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

इस बीच दिल्ली की सबसे ज्यादा उम्र की मतदाता कालीतारा मंडल का वोट डलवाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारी सीआर पार्क स्थित उनके घर पहुंचे। कालीतारा मंडल की उम्र 111 साल है। दिल्ली चुनाव में इस साल 132 वोटर ऐसे हैं जिनकी उम्र 100 साल से अधिक है। इनमें 68 पुरुष और 64 महिलाएं हैं। कालीतारा सबसे ज्यादा उम्र की वोटर हैं।

मतदान करने के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दिल्ली की सबसे बुजुर्ग वोटर कालीतारा मंडल को बुके देकर उनका स्वागत किया।

वहीं, न्यू राजिंदर नगर में रहने वाले 92 साल के आर.एस. धमीजा भी अपने बेटे के साथ वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबको वोट डालने आना चाहिए। चितरंजन पार्क निवासी कालीतारा मंडल अपने मताधिकार के प्रति आज भी उतनी ही सजग हैं, जितनी पहले थीं। वह कहती हैं कि जब तक जिऊंगी, तब तक मतदान करूंगी। कालीतारा अब काफी कमजोर हो गई हैं, लेकिन लोकतंत्र में अपनी सहभागिता को लेकर उनका जज्बा देखने लायक है।

इससे पहले दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी (CEO) कार्यालय ने ऐसे मतदाताओं की संख्या 150 बताई थी, लेकिन फिजिकल वेरिफिकेशन के बाद संख्या को संशोधित किया गया। दिल्ली चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमारे अधिकारियों ने शुरुआत में 100 और इससे अधिक उम्र के 150 मतदाता चिन्हित किए थे, लेकिन फिजिकल वेरिफिकेशन में बता चला कि इनमें से कई वोटर अब इस दुनिया में नहीं हैं, इसलिए अंतिम आंकड़ा संशोधित किया गया।’

संशोधन के बाद अब यह आंकड़ा 132 है। इनमें 68 पुरुष हैं और 64 महिलाएं। 100 से अधिक उम्र के सर्वाधिक 21 मतदाता वेस्ट दिल्ली में हैं, जबकि इस तरह के सबसे कम 7 मतदाता नई दिल्ली जिले में हैं। दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र में सीआर पार्क निवासी 110 वर्षीय कालीतारा मंडल सबसे बुजुर्ग मतदाता हैं। 111 साल के बच्चन सिंह, जो 2019 के चुनाव में सबसे पुराने मतदाता थे, उनकी दिसंबर में मृत्यु हो गई।

Exit mobile version