News Room Post

UP: ‘यशवंत सिन्हा ने मुलायम को कहा था आईएसआई एजेंट’, ये ट्वीट कर यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने अखिलेश से पूछा ये सवाल

akhilesh yadav and keshav maurya

लखनऊ। राष्ट्रपति पद के चुनाव से तीन दिन पहले यूपी की सियासत एक बार फिर एक ट्वीट की वजह से गरमाती दिख रही है। ये ट्वीट किया है सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने। केशव ने ट्वीट में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज कसा। इस तंज की कहानी साल 1997 की है। कहानी ये है कि बीजेपी में रहते वक्त मौजूदा राष्ट्रपति पद के विपक्षी उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने अखिलेश के पिता और उस वक्त केंद्र सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को ‘आईएसआई का एजेंट’ बताया था। यशवंत के उसी बयान को आधार बनाकर केशव ने ट्वीट करते हुए अखिलेश से पूछा, ‘सपा अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी, जिन्हें आप राष्ट्रपति पद के लिए समर्थन दे रहे हैं, श्री मुलायम सिंह यादव जी के लए दिए बयान पर क्या कहेंगे!’

अब आपको बताते हैं कि यशवंत सिन्हा ने 15 जनवरी 1997 को मुलायम के बारे में क्या कहा था। यशवंत ने पटना में बीजेपी के दफ्तर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। तब केंद्र में देवगौड़ा पीएम थे। यशवंत ने आरोप लगाया था कि खुफिया एजेंसियों ने पुख्ता सबूत जुटाए हैं कि मुलायम सिंह यादव पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के संपर्क में हैं। इस सनसनीखेज आरोप के साथ ही यशवंत सिन्हा ने ये भी कहा था कि पीएम की टेबल पर इस बारे में एक फाइल रखी है और उसमें पाकिस्तान से मुलायम के रिश्तों के सबूत हैं।

यशवंत सिन्हा ने उस वक्त पीएम देवेगौड़ा से ये मांग भी की थी कि मुलायम के बारे में जांच कराएं और उनको मंत्री पद से हटा दें। खास बात ये भी है कि मुलायम सिंह हमेशा कहते रहे हैं कि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश को एक बार फिर मिलकर एक हो जाना चाहिए। रक्षा मंत्री रहते भी उन्होंने ये बात कही थी। जिसके बाद यशवंत सिन्हा और बीजेपी के तमाम और नेताओं ने मुलायम पर पाकिस्तानी एजेंट होने का आरोप लगाया था। अब उस समय का आरोप फिर केशव प्रसाद ने जिंदा कर दिया है।

Exit mobile version