News Room Post

Who Will Be Maharashtra CM: देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे या अजित पवार?, महाराष्ट्र के सीएम पद के लिए इनमें से एक के नाम पर आज लग सकती है मुहर

ajit pawar eknath shinde devendra fadnavis

मुंबई। महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन की सरकार का सीएम कौन होगा? इस पर अब दिल्ली में सबकुछ तय होना है। मुंबई में रविवार को एनसीपी के विधायकों ने अजित पवार को अपना नेता चुना। वहीं, शिवसेना के विधायकों ने मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे को फिर अपना नेता चुन लिया। देवेंद्र फडणवीस भी बीजेपी विधायक दल के नेता हैं। ऐसे में अब देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार दिल्ली आएंगे और महाराष्ट्र के सीएम पद का मसला तय किया जाएगा। बताया जा रहा है कि गृहमंत्री अमित शाह के साथ फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार की बैठक होनी है।

मुंबई में रविवार को सबसे पहले एनसीपी विधायक दल की बैठक हुई। वहीं, शाम को शिवसेना के विधायकों की बैठक एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई। शिवसेना विधायकों की बैठक से बाहर निकले एकनाथ शिंदे जब मीडिया से बात कर रहे थे, उस वक्त एक पत्रकार ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या सोमवार को महाराष्ट्र के सीएम पद के बारे में फैसला हो जाएगा? इस पर एकनाथ शिंदे ने उस वक्त कोई जवाब नहीं दिया। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एकनाथ शिंदे कह चुके हैं कि लाडकी बहीण योजना उनके ही दिमाग की उपज थी। महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने में इस योजना का बड़ा हाथ माना जा रहा है।

वहीं, एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने अजित पवार को सीएम बनाने के लिए परोक्ष तौर पर दावा कर दिया। इससे पहले अजित पवार को सीएम बनाने की मांग वाला एक पोस्टर महाराष्ट्र के चुनाव नतीजे आने से पहले पुणे में लगाया गया था। हालांकि, बाद में इसे हटा लिया गया था। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र बीजेपी के तमाम नेता ये कह रहे हैं कि स्वाभाविक तौर पर देवेंद्र फडणवीस ही सीएम बनने के योग्य हैं। इसकी वजह ये है कि बीजेपी इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 124 सीटों पर जीती है और उसका स्ट्राइक रेट 90 फीसदी रहा है। अब सबकी नजर इस पर है कि दिल्ली में अमित शाह के साथ बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार में से कौन महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनता है।

Exit mobile version