News Room Post

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत पर कांग्रेस का बवाल, धर्मेद्र प्रधान ने किया पलटवार

Dharmendra Pradhan Sonia Rahul

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम प्रमुख सोनिया गांधी द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग करने और राहुल गांधी द्वारा सरकार पर तेलों से मुनाफाखोरी करने के आरोप पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस काल के विपरीत एकत्रित धन का उपयोग व्यक्तिगत लाभ के बजाय कल्याणकारी उपायों के लिए किया गया है।

प्रधान ने कहा, “मैं फिर से मैडम सोनिया गांधी जी को बता दूं कि मोदी जी ने पिछले 3 महीनों में 65,000 करोड़ रुपये से अधिक धन 42 करोड़ लोगों को ट्रांसफर किया है।”

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पेट्रोलियम मंत्री ने कहा, “बिचौलियों, ‘राष्ट्रीय दामाद’, ‘परिवार’ और राजीव गांधी फाउंडेशन के खातों में पैसा ट्रांसफर करने के कांग्रेस के इतिहास के विपरीत, मोदी जी का डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) गरीबों, किसानों, प्रवासी कर्मचारियों और महिलाओं के हाथ में पैसा देना है।”

सोनिया और राहुल द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर सरकार पर निशना साधने के बाद प्रधान ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यह टिप्पणी की।

Exit mobile version