News Room Post

Madhya Pradesh उपचुनाव से पहले कांग्रेस पर आई आफत, सौदेबाजी करते दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल

Digvijay Singh Call

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा के उप-चुनाव से पहले ही कांग्रेस के लिए एक संकट खड़ा हो गया है। बता दें कि एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बताया जा रहा है। हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं। इस ऑडियो में कथित तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और ग्वालियर से सपा के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे रोशन मिर्जा से बातचीत का है। दिग्विजय सिंह इसमें मिर्जा के चुनाव लड़ने का फायदा बीजेपी को होने की बात कह रहे हैं। इसके साथ ही दिग्विजय सिंह का कहना है कि अगर मिर्जा उम्मीदवारी वापस ले लें तो कांग्रेस पार्टी उनका सहयोग करेगी। गौरतलब है कि रोशन मिर्जा ग्वालियर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हैं। इस वायरल ऑडियो को समाजवादी पार्टी के प्रमुख नेताओं तक भेजा गया है। इसके अलावा पार्टी इस बात पर मंथन कर रही है कि आगे किस तरह के कदम बढ़ाए जाएं। हो सकता है कि सपा इस ऑडियो को लेकर चुनाव आयोग भी जाए।

अगर सपा ने ये कदम उठाया को कांग्रेस के लिए मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। आपको बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर दिए एक बयान से कांग्रेस की काफी किरकिरी हो चुकी है। ऐसे में दिग्विजय सिंह के इस ऑडियो से कांग्रेस की और फजीहत हो रही है।

वहीं बीजेपी ने कांग्रेस पर कर्मचारियों को धमकाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह द्वारा सरकारी अधिकारियों और चुनाव आयोग पर दबाव बनाकर शासकीय कार्य में बाधा पैदा करने की शिकायत की है।

इसके साथ ही कांग्रेस नेताओं द्वारा सरकारी कर्मचारियों पर अपमानजनक टिप्पणी करने की शिकायत करते हुए कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के चुनाव प्रचार पर रोक लगाने की मांग भी की।

इसके अलावा मध्य प्रदेश में विधानसभा के उप-चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ ने ग्वालियर के डबरा विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी का नाम लिए बगैर उन्हें आइटम बता दिया था। वह यहीं नहीं रूके थे, उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग का नाम वह अपनी मुंह से क्यों लें। इसके बाद से कमलनाथ के इस बयान सियासी बवाल मचा रहा।

Exit mobile version